
rubina dilaik
जी टीवी के शो सीरियल छोटी बहू तो आपको याद ही होगा। बता दें अब हमारी छोटी बहू का ये बोल्ड अवतार देख आप भी हो जाएंगे हैरान। जी हां एक्ट्रेस रूबीना दिलैक आजकल इंस्टग्राम का हॅाट फेस बन चुकी हैं। सीरियल शक्ति में काम कर रही एक्ट्रेस रूबीना दिलैक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 600K से भी ज्यादा फॅालोअर्स हैं। क्या आप जानते हैं की मिस शिमला रह चुकीं रुबीना इस वक्त रूबीना दिलैक टॉप-50 सेक्सी एशियन वीमेन लिस्ट में 11 नंबर पोसिशन पर हैं।
Jun 15, 2017 at 7:47am PDT
उनकी हाल ही में कुछ हॅाट पिक्चर्स वायरल हो रही हैं। रूबीना दिलैक की ये बिकनी पोज में तस्वीर उन्हीं के बॅायफ्रेंड ने क्लिक की है।
शक्ति सीरियल में कर रहीं हैं काम
इन दिनों रूबीना दिलैक कलर्स टीवी के शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में काम कर रहीं हैं। इस शो में शक्ति- अस्तित्व के एहसास की एक किन्नर का किरदार निभा रही हैं।
इससे पहले जी टीवी के शो से हुई थी मशहूर
रूबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुवात जी टीवी के शो छोटी बहू से की थी। इस सीरियल में वे कृष्ण भगवान की भक्त बनी थी।
Updated on:
26 Aug 2017 02:35 pm
Published on:
26 Aug 2017 02:31 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
