
हिम्मतवाला, हमशक्ल्स जैसी फिल्मों में धमाल चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया
रविवार को 25 बर्थ डे है। 21 दिसम्बर 1989 को जन्मी तमन्ना ने अपने एक्टिंग करियर
की शुरूआत हिंदी फिल्म "चांद सा रोशन चेहरा" से की।
इस साल तमन्ना ने
फिल्म "श्री" से तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया। इसके साल बाद 2006 में भाटिया ने
तमिल फिल्म इंडस्ट्री की ओर रूख किया। भाटिया ने अपने करियर में अधिकांशत तमिल व
तेलुगू फिल्मों में काम किया। साल 2013 में वह हिम्मतवाला के रीमेक में नजर
आई।
इसमें एक्ट्रेस ने अजय देवगन के साथ काम किया। इसके अलावा वह इस साल
हमशक्लस और एंटरटेनमेंट में नजर आई। हमशक्ल्स में तमन्ना को रितेश
देशमुख, सैफ अली खान, रामकपूर, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता जैसे कलाकारों के साथ काम
करने का मौका मिला। तमन्ना अपने करियर में करीब 35-40 फिल्मों में काम कर चुकी है।
Published on:
25 Dec 2014 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
