
sunny leone
एक पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनने के दौरान जीवन के कुछ अविस्मरणीय अनुभव
संजोने वाली सनी लियोन की कहानी पूरी फिल्मी है। विश्व के शीर्ष
पोर्नस्टार्स में से एक सनी लियोन का जन्म करणजीत कौर बोहरा के रूप में एक प्रवासी
भारतीय सिख परिवार में हुआ था।
आज ही के दिन 13 मई 1981 को जन्म लेने वाली
सनी लियोन बचपन से ही काफी एक्टिव थी। वह लड़कों के साथ हॉकी खेलती थी और आइस
स्केटिंग करना पसंद क रती थी।
सनी ने महज 11 वर्ष की उम्र में अपना पहला
चुम्बन लिया और 16 वर्ष की उम्र में एक बॉस्केटबाल खिलाड़ी के लिए अपनी वर्जिनिटी
खो दी। पोर्नस्टार, बिजनेसवुमन तथा मॉडल सनी ने अपनी करियर एक बेकरी से शुरू किया
था। वह एक नर्स बनना चाहती थी परन्तु एडल्ट फिल्मों से मिलने वाले पैसे को देखते
हुए वह व्यस्क फिल्मों की तरफ मुड़ गई।
एडल्ट फिल्मों में उन्होंने सनी
लियोन के नाम से पहचान बनाई। 2011 में वह बिग बॉस के सीजन 5 में नजर आई और उसके बाद
उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म जिस्म-2 से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने
शूटआउट एड वडाला, जैकपोट और रागिनी एमएमएस-2 में काम किया।
Published on:
12 May 2015 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
