
हरियाणा की डांसर क्वीन सपना चौधरी ने इस काम से किया इंकार, अब नहीं मिल रहा काम
हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी को कौन नहीं जानता. उन्होंने अपने दमदार डांस और ठाठ अंदाज से हर किसी का दिल जीता है. एक समय पर सपना चौधरी के डांस प्रोग्राम को देखने के लिए गांव-देहता में लोग बेहद दूर-दूर से आया करते थे. सपना चौधरी का रोला उनके जबरदस्त अंदाज से लगाया जा सकता है. साथ ही इस बात से भी लगाया जा सकता कि जब वो अपनी गाड़ी से कहीं जाया करती थी, तो फैंस उनका पीछा किया करते थे, जिसके चलते कई बार सपना चौधरी को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था, लेकिन आज के टाइम में सपना चौधरी काम न मिल पाने के चलते काफी परेशान हो चुकी हैं और उन्होंने अपना ये दर्द खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया.
हाल में सपना चौधरी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनको ठीक से काम करने का मौका नहीं मिल पा रहा है. दरअसल, सपना चौधरी फिलहाल अपने डांस के क्षेत्र में ही काम कर रही हैं. उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए बताया कि 'वो इस इंडस्ट्री में करीबन 15 साल से काम कर रही हैं और अब वो टीवी शो और फिल्मों में काम करना चाहती हैं, लेकिन नहीं कर पा रही हैं'. इसके पीछे की वजह उन्होंने छोटे कपड़ों को बताया है, जिसको लेकर सपना चौधरी बताती हैं कि 'वो अपने पसंद का काम करना चाहती हैं, लेकिन वो इसके लिए ऐसे कपड़े नहीं पहन सकती, जिसमें शरीर नजर आए'.
View this post on InstagramA post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि 'वो जबरदस्त अंग्रेजी भी नहीं बोल सकती, वो उतना ही कर सकती हैं, जितना उनसे हो सकता है'. सपना चौधरी कहती हैं कि ये कुछ वजह ऐसी हैं, जिनकी वजह से उनको टीवी इंडस्ट्री में काम नहीं मिल पा रहा है और वो अपने पसंद का काम नहीं कर पा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने मुंबई में अपना जितना वक्त बिताया है उसका एक्सपीरियंस भी शेयर किया. जहां उन्होंने मुंबई के लोगों को मतलबी बताया. सपना चौधरी ने बताया कि 'मुंबई में लोग तबही बात करते हैं, जब उनको आपसे कोई काम होता है'.
इसके अलावा उन्होंने वहां अपने साथ होने वाले भेद-भाव के बारे में भी बात करते हुए बताया कि 'वहां आपका प्रोफेशन बेहद मैटर करता है, जैसे कि कई मौकों पर मेरे साथ ऐसा हुआ कि मेरी पहचान की वजह से मुझे कई इवेंट्स के दौरान डिजाइनर ड्रेस तक नहीं दी गई'. इसके अलावा सपना चौधरी कहती हैं कि 'मुझे नहीं पता मैं और कितने समय तक इस इंडस्ट्री में ठीक पाऊंगी, लेकिन आज वो जहां भी और जो कुछ भी हैं अपने प्रोफेशन और अपने परफॉर्मेंस के कारण ही हैं'.
बता दें कि सपना चौधरी हरियाणा की हैं. उन्होंने बेहद कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद परिवार को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी उन पर आ गई थी. वो अपने घर में बड़ी हैं और बेहद कम उम्र में उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ डांस और सिंगिंग सीको अपना लिया और स्टेज शो करने लगी. आज के समय में वो एक जानी-मानी हस्ती बन चुकी हैं. उन्होंने सलमान खान के सबसे फेमस शो 'बिग बॉस 11' से अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.
इसके अलावा उनके काम के बारे में बात करें तो, उन्हें की फिल्मों में काम करने का मौका भी मिल चुका है, जिनमें 'वीरे की वेडिंग', 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स', 'नानू की जानू' और 'जर्नी ऑफ भांगओवर' जैसी कई फिल्मों में शामिल हैं. इतना ही नहीं सपना चौधरी ने कई गानों में अपनी दमदार आवाज भी दी है. साथ ही उनके हरियाणवी गानों और डांस के वीडियो दर्शकों के बीच काफी वायरल रहते हैं, जिसको मिलियन में देखा जाता है.
Published on:
22 Feb 2022 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
