scriptHema Malini does not like doing item dance of todays famous actresses | फिल्मों के बदलते ट्रेंड से खुश नहीं हैं हेमा मालिनी, कहा- आजकल की फेमस एक्ट्रेसेस को शोभा नहीं देता ये काम | Patrika News

फिल्मों के बदलते ट्रेंड से खुश नहीं हैं हेमा मालिनी, कहा- आजकल की फेमस एक्ट्रेसेस को शोभा नहीं देता ये काम

Published: Oct 06, 2021 06:35:30 pm

Submitted by:

Archana Pandey

हेमा मालिनी को आज- कल की एक्ट्रेसेस का एक काम बिलकुल भी पंसद नहीं है। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ काम एक्ट्रेसस के लिए नहीं होते है, इसलिए उन्हें इसे नहीं करना चाहिए।

Hema Malini does not like doing item dance of todays famous actresses
Hema Malini
नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) एक अपनी साफ सुधरी छवी और शानदार एक्टिंग के लिए फेमस हैं। उन्होंने हमेशा अपनी सादगी से लोगों के दिलों को जीता है। अपने करियर में हेमा मालिनी ने कई ऐसी फिल्में की हैं, जिसमें उनके डांस, एक्टिंग और लुक की खूब तारीफ हुई है, लेकिन हेमा मालिनी को आज- कल की एक्ट्रेसेस का एक काम बिलकुल भी पंसद नहीं है। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कुछ काम एक्ट्रेसस के लिए नहीं होते है, इसलिए उन्हें इसे नहीं करना चाहिए। आइये जानते हैं आखिर आजकल की एक्ट्रेसस के किस काम को हेमा मालिनी पसंद नहीं करती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.