
Tripti Dimri and Aashiqui 3: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और उनके फैंस के लिए बुरी खबर आई है नए साल में। उनके हाथ से बहुत बड़ी फिल्म ‘आशिकी-3’ निकल गई है। ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह भी सामने आ गई है।
पिछले साल खबर आई थी कि आशिकी के तीसरे पार्ट में तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया है। 'आशिकी' एक सुपरहिट मूवी थी इसके पहले पार्ट में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल नजर आए थे। 'आशिकी 2' में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी दिखाई दी थी। ये भी हिट हुई।
इसके तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया था। मगर अब इस फिल्म से तृप्ति का पत्ता कट गया है। इससे तृप्ति के फैंस दुखी हो गए होंगे। ऐसा क्यों हुआ, इसकी वजह भी पता चल गई है।
दरअसल, फिल्ममेकर्स मूवी में एक मासूम और नया चेहरा चाहते हैं क्योंकि ये क्लासिक स्क्रिप्ट की मांग है। इससे जुड़े एक सोर्स ने कहा-'आशिकी 3 की एक्ट्रेस बनने के लिए सबसे जरूरी मासूमियत है जो इस कैरेक्टर की सबसे बड़ी खासियत है। जैसा कि फिल्म की टीम ने देखा कि तृप्ति डिमरी अपनी हालिया फिल्मों के साथ इस रोमांटिक फिल्म में कास्ट करने के लिए बहुत ज्यादा एक्सपोज्ड हैं। आशिकी 3 के लिए जिस तरह की हीरोइन चाहिए तृप्ति उससे मैच नहीं करती हैं।’
सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों का मानना है कि एनिमल के साथ सुर्खियों में आई तृप्ति डिमरी के लिए भाभी नंबर 2 बनना महंगा पड़ गया। अगर वो उसमें एक्सपोज न करतीं तो शायद उनके हाथ से ये फिल्म नहीं जाती।
तृप्ति डिमरी के लिए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनकी लास्ट दो फिल्में बैड न्यूज और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। सिर्फ भूल भुलैया 3 ही चली मगर उसमें भी कई सारे स्टार्स थे। ये भी वजह हो सकती है तृप्ति को आशिकी-3 में न लेने की। खैर फिल्म के मेकर्स अब नई एक्ट्रेस की तलाश करेंग। यानी अब आशिकी-3 कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन हो गई है।
Published on:
08 Jan 2025 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
