
Holi Songs
नई दिल्ली। रंगों का त्यौहार होली अब जल्द ही आने वाला है। यह ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग गिले शिकवे भूलकर दुश्मनों को भी गले लगाने को तैयार हो जाते है। वैसे तो इस त्यौहार को मनाने का ही अलग मजा है। इसमें रगं गुलाल के साथ जब फिल्मी गानें की धुन मिल जाए तो फिर क्या कहने।
बॉलीवुड फिल्मों में हर त्योहार का रंग देखने को मिलता है। फिर चाहे दीवाली हो या फिर होली। फिल्मों के हर गीत त्यौहार में अलग सी जान भर देते है। और जब बात होली की हो तो आज भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में होली के गाने ऐसे है जो हमेशा से ही सुने जा रहे है। यह गाने न केवल चर्चा में रहे हैं बल्कि सुपरहिट की लिस्ट में भी शुमार हैं। तो होली से पहले सुनें कुछ ऐसे ही शानदार गाने।
गाना- रंग बरसे
फिल्म- सिलसिला (1981)
गाना- होली आई रे…
फिल्म ‘मदर इंडिया’ (1957)
गाना-अरे जा रे हट नटखट…
फिल्म -‘नवरंग’(1959)
गाना-आज ना छोड़ेंगे
फिल्म ‘कटी पंतग’ (1970)
गाना- अंग से अंग…
फिल्म ‘डर’ (1993)
गाना- सोणी सोणी
फिल्म ‘मोहब्बतें’ (2000)
गाना- होली खेले रघुवीरा
फिल्म ‘बागबान’ (2003)
गाना- गोरी तू लट्ठ मार
फिल्म -‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ (2017 )
गाना- होली के दिन
फिल्म ‘शोले’ (1975)
Updated on:
09 Mar 2020 03:20 pm
Published on:
28 Feb 2020 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
