
हाल में यो यो हनी सिंह ने फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के गाने 'दिल चोरी' और 'छोटे-छोटे पैग्स' से बॉलीवुड में कमबैक किया था।

अब वह अपना वीडियो लाने के लिए भी तैयार हैं। इसके लिए वह आजकल जिम में बहुत पसीना बहा रहे हैं।

उनकी यह नई तस्वीरें देख यकीन कर पाना मुश्किल है कि यह वही हनी सिंह हैं। उनकी मस्लस देख आपके होश उड़ जाएंगे।

बता दें उनके गाने 'दिल चोरी' और 'छोटे-छोटे पैग्स' गाने को यूट्यूब पर 300 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।

बता दें उन्होंने 'लुंगी डांस', 'धीरे-धीरे', 'देसी कलाकार', 'चार बोतल वोडका', 'अंग्रेजी बीट', 'मैं शराबी' गानों से बॅालीवुड में अपनी खास पहचान बना रखी है।