
हॉटस्टार स्पेशल्स ताजा खबर अपने सीजन 2 के साथ 27 सितंबर, 2024 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर लौट रहा है। रोहित राज और भुवन बम द्वारा बीबी की वाइन्स प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित और हिमांक गौड़ द्वारा निर्देशित इस सीरीज में जावेद जाफरी,श्रिया पिलगांवकर, प्रथमेश परब, देवेन भोजानी और शिल्पा शुक्ला की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। इस शो में जावेद जाफरी दबंग और दमदार युसुफ अख्तर की भूमिका निभा रहे हैं, जोकि वस्या के लिये बड़ा खतरा पैदा करेगा।
भुवन बम ने कहा, ‘ताजा खबर सीजन 2 हर किसी के दिमाग में है और यह घोषणा करते हुए मैं बहुत खुश हूं कि वस्या लौट आया है! हमारे प्रशंसकों ने इसकी जमकर तारीफ की है और मैं उनकी अटकलों और अनुमानों की भरमार देख रहा हूं। अपने प्रशंसकों को मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि उनका इंतजार बेकार नहीं जाएगा।
सीजन 2 की शूटिंग में भावनात्मक चुनौती मिली और मैंने वस्या की आंखों में खुद को देखा। उसका सफर ही उसके इर्द-गिर्द की सारी चीजों को संतुलित कर देता है। इस सीजन में मेरा किरदार बेहतर हुआ है और वह छुटकारे तथा असलियत का सफर शुरू करेगा। इसके अलावा, मुझे दिग्गज अभिनेता जावेद जाफरी के साथ काम करने में बड़ा मजा आया और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। ताज़ा खबर डिज़्नी+ हॉटस्टार के जरिये आपकी स्क्रीन्स पर आ रही है।
Published on:
04 Sept 2024 05:19 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
