
Bittu Sardar From Koi Mil Gaya: 2003 में आई थी ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘कोई मिल गया’(Koi Mil Gaya)। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस मूवी को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। इसमें ऋतिक के अलावा रेखा, प्रीति जिंटा, रजत बेदी, हंसिका मोटवानी जैसे स्टार थे।
फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के किरदार का एक छोटा सा दोस्त था जिसे लोग बिट्टू सरदार के नाम से जानते हैं। ऋतिक का ये छोटा सा दोस्त अब हो गया है हैंडसम हंक। इतना की ऋतिक रोशन भी इनके लुक के आगे फेल हो जाएं।
बिट्टू सरदार का ये रोल निभाया था एक्टर अनुज पंडित शर्मा (Anuj Pandit Sharma) ने। उन्हें ये रोल एक सीरियल की वजह से मिला था। अनुज ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि राकेश रोशन ने उनको ऐसे ही किरदार में एक सीरियल में देखा था। तब उन्होंने ये रोल अनुज को ऑफर किया था।
ये सीरियल था ‘अप्पू तो वैसे ही’। इसमें सतीश कौशिक उनके साथ दिखाई दिए थे। जब इन्होंने कोई मिल गया फिल्म की थी, तब वो सिर्फ 11 साल के थे। अनुज पंडित आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं। 32 साल के ये एक्टर दिखने में काफी हैंडसम हैं।
इंस्टा पर इनकी तस्वीरें अकसर वायरल होती रहती हैं। इन्होंने ‘टोटल सियाप्पा’, ‘डरना मना है’ और ‘से सलाम इंडिया’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वेब सीरीज बामिनी एंड बॉयज में भी इन्हें देखा गया। ये कई टीवी सीरियल्स भी कर चुके हैं। बचपन में ‘बच्चों की अदालत’ में इन्हें खूब सराहा गया था।
Updated on:
19 May 2024 03:58 pm
Published on:
19 May 2024 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
