18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hrithik Roshan की फिल्म ‘Fighter’’ का फर्स्‍ट लुक आउट, लोगों ने कहा- सस्ता ‘टॉम क्रूज़’

Hrithik Roshan: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक सामने आया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।

2 min read
Google source verification
coverimage.jpg

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर को लोग कर रहे ट्रोल

Hrithik Roshan: 'विक्रम वेधा' के बाद एक्टर ऋतिक रोशन ने अब अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' के लिए कमर कस ली है। इस फिल्म में ऋतिक के ऑपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। फिल्म की अनाउंसमेंट के वक्त से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

पोस्टर देख लोगों ने उड़ाया मज़ाक
एक यूजर लिखा, प्लीज टॉप गन की कॉपी ना करना, तो वहीं दूसरा लिखता है कि, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री कॉपी पेस्ट पर चल रही है। पहले तो सुपरस्‍टार के फैंस ने उन पर जमकर प्‍यार लुटाया। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसे यूजर्स आए, जिन्‍होंने 'टॉप गन' से इसकी तुलना की। एक यूजर ने लिखा, 'टॉप गन की कॉपी। बॉलीवुड की वही पुरानी आदत।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'फर्स्‍ट लुक तो ठीक है, पूरी फिल्‍म को टॉप गन की कॉपी मत बनाना।'

इंस्टाग्राम पर तस्वीर की शेयर
ऋतिक रोशन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फाइटर का पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। एक्टर के कैप्शन से साफ हो रहा है कि 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फाइटर को आने में बस 7 महीने बाकी है। बता दें, मेकर्स फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज कर रहे हैं।

आपको बताते चले, फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इनके अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और तलत अजीज भी अहम किरदारों में हैं। फाइटर एरियल एक्शन से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म के बजट की बात की जाए तो, फाइटर लगभग 250 करोड़ के बजट के साथ बनाई जा रही है।