31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक के बारे में ये राज जानकर टाइगर का टूटा भरोसा! पीठ पीछे उनकी गर्लफ्रेंड दिशा संग कर रहे…

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 44 साल के ऋतिक इन दिनों 25 साल की दिशा पाटनी में इंट्रेस्ट ले रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 22, 2018

hrithik roshan, disha patani and tiger shroff

hrithik roshan, disha patani and tiger shroff

ऋतिक रोशन इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि उनके और सुजैन खान के बीच रिश्ते सुधर रहे हैं लेकिन असल बात कुछ और है। बता दें ऋतिक का रिलेशनशिप स्टेट्स सिंगल हैं। जी हां, वह अपनी एक्स-वाइफ के साथ वक्त तो बिता रहे हैं इस वक्त वह अपने लिए एक नए पार्टनर की तलाश में जुटे हैं। कुछ दिनों में उनका नाम कई एक्ट्रेसेस से जोड़ा गया है। जैकलीन से लेकर कैटरीना, कंगना और मोहनजो दाड़ो में काम कर चुकी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी इस लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन हाल में एक ऐसी खबर मिली है जिसे सुन आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

ऋतिक को है दिशा पसंद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 44 साल के ऋतिक इन दिनों 25 साल की दिशा पाटनी में इंट्रेस्ट ले रहे हैं। लेकिन टाइगर श्रॅाफ जो ऋतिक को अपना आॅइडल मानते हैं वो दिशा के ब्वॅायफ्रेंड हैं तो लाजमी है ये खबर सुनकर बुरा लगा होगा।

डेट के लिए पूछ चुके ऋतिक

बताया जा रहा है कि हाल में ऋतिक ने दिशा को अपने साथ डेट पर चलने का ऑफर दिया था। हालांकि उनकी इस बात को सुनकर दिशा शॅाक्ड रह गईं थी। उन्होंने इस बारे में टाइगर को भी बताया। खेर इस खबर में कितनी सच्चाई है उसका तो पता नहीं लेकिन अगर यह सच हुआ तो टाइगर का भरोसा ऋतिक से पूरी तरह हट जाएगा।

अगली फिल्म में दिशा के साथ रोमांस करेंगे ऋतिक

बताया जा रहा है कि ऋतिक रोशन ने अपनी नेक्स्ट फिल्म के लिए दिशा पाटनी का नाम रिकमेन्ड किया है। ऋतिक रोशन बहुत जल्द वरुण धवन के भाई रोहित धवन के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। खबर है कि इस फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर की गर्लफ्रेन्ड दिशा रोमांस करेंगी । अब ऐसी अफवाहें आने के बाद टाइगर दिशा को फिल्म करने से मना करते हैं या नहीं ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।







Story Loader