17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 साल बाद Krrish 4 में होगी इस फेमस किरदार की वापसी, Hrithik Roshan ने किया इशारा

ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) के पिता राकेश रोशन 'कृष 4' ( Krrish 4 ) को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। बेटे के पिछले जन्मदिन पर राकेश ने बेेटे से वादा किया था कि वे 'कृष 4' बनाएंगे।

2 min read
Google source verification
Krrish4

Krrish4

मुंबई। ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) की कामयाब फिल्मों में से एक फ्रेंचाइजी 'कृष' की चौथी किस्त यानी 'कृष 4' ( Krrish 4 ) में एक पुराने किरदार की वापसी हो सकती है। इस किरदार ने साल 2003 में रिलीज हुई इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में धमाल मचाया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन 'कृष 4' को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। बेटे के पिछले जन्मदिन पर राकेश ने बेेटे से वादा किया था कि वे 'कृष 4' बनाएंगे। अब कहा जा रहा है कि इस मूवी में एलियन 'जादू' की वापसी हो सकती है।

2003 में आई मूवी 'कोई मिल गया' ( Koi Mil gaya ) में जादू को प्रमुखता से दिखाया गया था। इस एलियन की मदद से ऋतिक के किरदार को ताकत मिलती थी। एलियन का किरदार एक्टर इन्द्रवर्धन पुरोहित ने निभाया था। हालांकि 2014 में इन्द्रवर्धन का निधन हो गया। अब चौथे पार्ट में नए कलाकार को ये रोल दिया जाएगा। हालांकि वो कलाकार कौन होगा, इसका पता नहीं चल पाया है।

एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि खुद ऋतिक ने भी जादू की वापसी का इशारा किया है। बता दें कि कृष फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2013 में 'कोई मिल गया' टाइटल से रिलीज हुई थी। इसे शानदार सफलता मिली। इसके बाद दूसरी मूवी 2006 में 'कृष' नाम से आई। 'कृष 3' 2013 में रिलीज हुई।