1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hrithik Roshan की ‘कहो ना प्यार है’ के सीक्वल पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Kaho Na Pyaar Hai 2: अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने 25 साल पहले फिल्म कहो ना...प्यार है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके सीक्वल की डिमांड लंबे अरसे से हो रही है। इस पर अब एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने चुप्पी तोड़ी है।

2 min read
Google source verification
Kaho Na Pyaar Hai 2

Kaho Na Pyaar Hai 2

Kaho Na Pyaar Hai 2 Update: बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' को रिलीज हुए 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर फिल्म को दोबारा थिएटर्स में री-रिलीज किया गया, जिससे फैंस ने एक बार फिर ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की जोड़ी को बड़े पर्दे पर इंजॉय किया।

क्या बनेगा ‘कहो ना प्यार है’ का सीक्वल?

फैंस ने फिल्म के सीक्वल की मांग भी उठाई है, और अब इस पर अमीषा पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें: नेचुरल स्टार नानी की फिल्म ‘द पैराडाइज’ का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज, 3 मार्च को होगा ये धमाका

हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं अमीषा पटेल से पैपराजी ने पूछा कि क्या 'कहो ना प्यार है' का सीक्वल बनेगा? इस पर उन्होंने कहा- "राकेश अंकल से पूछो। ऋतिक से पूछो। बनना तो चाहिए। ऑडियंस को तो चाहिए।"

उनका ये बयान सुनकर फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं, क्योंकि इससे फिल्म के सीक्वल की संभावना और बढ़ गई है।

‘कहो ना प्यार है’ फिल्म 

साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल को ओवरनाइट स्टार बना दिया था। अमीषा पटेल ने मूवी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा- “हम एक नॉर्मल लड़का-लड़की से सीधा सेंसेशन बन गए। रोहित और सोनिया देश के क्रश बन गए। ये कोई आम फिल्म नहीं थी। लोगों ने इन किरदारों को अपने दिलों में बसा लिया था। मैं कई दिनों तक नर्वस थी। मुझे समझ ही नहीं आया कि ये सब कैसे हुआ। ये बस एक सपने जैसा अनुभव था।”

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद Malaika Arora ने अर्जुन कपूर को दिया जवाब! प्यार के बारे में शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

फैंस की डिमांड को देखते हुए राकेश रोशन और ऋतिक रोशन से भी इस पर रिएक्शन आ सकता है। अब सवाल ये है कि क्या फैंस को ‘कहो ना प्यार है 2’ देखने को मिलेगी? या फिर ये सिर्फ एक ख्वाब ही रह जाएगा?