31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हम आपके हैं कौन’ को 25 साल हुए पूरे, फिल्म के बारे में ये खास बातें नहीं जानते होंगे आप…

फिल्म की 25 वीं एनिवर्सरी पर हाल में माधुरी दिक्षित ( madhuri dixit ) ने एक वीडियो शेयर की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 06, 2019

hum aapke hain koun

hum aapke hain koun

बॅालीवुड की आएकॅानिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ( hum aapke hain koun ) को हाल में 25 साल पूरे हुए हैं। इस खुशी को आज फिल्म की टीम सहित कई फैंस महसूस कर सकते हैं। सूरज बड़जात्या की ये फिल्म उनके कॅरियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी।

फिल्म की 25 वीं एनिवर्सरी पर हाल में माधुरी दिक्षित ( Madhuri Dixit ) ने एक वीडियो शेयर की है। इस दौरान वो अपने निशा वाले किरदार में नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। क्या आप जानते हैं डायरेक्टर सूरज बड़जात्या पहले निशा के रोल के लिए नई हीरोइन की तलाश करना चाहते थे। फिर उन्हें अहसास हुआ कि यह किरदार किसी अनुभवी एक्ट्रेस को करना चाहिए। क्योंकि फिल्म के आखिरी कुछ सीन्स में निशा की बड़ी बहन की मौत हो जाती है और उसे अपने प्यार से समझौता कर बहन के बच्चे की मां बनने के लिए कहा जाता है।

सूरज ने माधुरी की डेब्यू फिल्म 'अबोध' (1984) में डायरेक्टर हितेन नाग को असिस्ट किया था और एक्ट्रेस का काम देखा था। यही वजह है कि उन्होंने निशा के रोल के लिए माधुरी को चुना।

इस फिव्म का प्रीमियर साउथ मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में हुआ था और वहां यह 125 सप्ताह तक चली थी। कहा जाता है कि इस दौरान सिर्फ इस एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने वाली ऑडियंस की संख्या करीब 20 लाख थी। 'हम आपके हैं कौन' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म है। यह कमाई फिल्म ने दुनियाभर से की थी। 1975 में रिलीज हुई 'शोले' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई थी।

Story Loader