29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म के बाद टफी को माधुरी दीक्षित ने किया था अडॉप्ट, जानें कहां से लाया गया और क्या था असली नाम

बॉलीवुड में आइकॉनिक फिल्मों की बात हो और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता है। फिल्म को 28 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन ये आज भी लोगों की फेवरेट है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 24, 2022

hum aapke hain koun throwback video viral madhuri dixit and pet tuffy

hum aapke hain koun throwback video viral madhuri dixit and pet tuffy

इस फिल्म के हर किरदार ने फिल्म में जान डाल दी थी, फिर वो चाहे पेट डॉग टफी का किरदार ही क्यों न हो। फिल्म में टफी को भी खूब सराहना मिली थी। हर किसी ने इसे खूब पसंद किया था। अब इस फिल्म से एक वीडियो क्लिप सामने आया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हम आपके हैं कौन की निशा यानी माधुरी दीक्षित सेट पर मेकअप कर रही हैं। इस दौरान उनकी गोद पर टफी भी बैठे हुए हैं। लोग साथ में लक्ष्मीकांत बेर्डे को देखकर इमोशनल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में माधुरी के साथ टफी का बॉन्ड दिख रहा है। माधुरी लक्ष्मीकांत बेर्डे के बगल में दिख रही हैं। सूरज बड़जात्या उन्हें सीन समझा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। फैंस वीडियो में लक्ष्मीकांत बेर्दे को सबसे ज्यादा याद कर रहे हैं।

एक ने तो ये भी कह दिया कि ये फिल्म नहीं, बल्कि हर फैमिली फंक्शन का वीडियो है। एक फैन ने कॉमेंट किया, 'बॉलिवुड के गोल्डन डेज'। वहीं दूसरे ने लिखा, 'आजकल की जेनरेशन कभी नहीं जान पाएगी कि लक्ष्मीकांत बेर्डे कितने शानदार थे... भारतीय सिनेमा के बेस्ट कॉमेडियन में से एक।'

फिल्म के बाद कहां गया टफी-
टफी किसी और का नहीं बल्कि हम आपके हैं कौन के असिस्टेंट डायरेक्टर मधुकर सावले के पेट था। टफी का असली नाम रेडो था। खबरों की मानें तो इस फिल्म के बाद माधुरी दीक्षित ने टफी को अडॉप्ट कर लिया था। डीएनए अखबार ने हिंदी सिनेमा के बेस्ट पेट्स की लिस्ट में टफी को भी जगह दी थी। टफी की मौत 2000 में हुई थी। इस दौरान टफी की उम्र 12 साल थी।

'हम आपके हैं कौन' 28 साल पहले 1994 में रिलीज हुई थी, लेकिन अभी भी इस मूवी के एक रिकॉर्ड को 'बाहुबली', 'RRR' और 'केजीएफ 2' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज तोड़ नहीं पाई हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 7,39,62,000 फुटफॉल (दर्शकों की भीड़) के लाइफटाइम रिकॉर्ड के साथ अभी भी नंबर वन पर काबिज है।