17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हंगामा प्ले ने नया ऑरिजिनल शो ‘रात्रि के यात्री’ लॉन्च किया, रेड लाइट एरिया पर आधारित हैं पांच संवेदनशील कहानियां

यह शो 5 अलग-अलग कहानियों का संकलन है और इस शो की सभी कहानियां रेड लाइट एरिया (Red Light Area) में आधारित हैं जो बेहद दिलचस्प और उत्तेजक हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Jul 22, 2020

hungama_play.jpg

hungama play launched new show

नई दिल्ली: गामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले देश के प्रमुख 'वीडियो ऑन डिमांड' प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले (Hungama Play) ने आज एक नए ऑरिजिनल शो 'रात्रि के यात्री' को लॉन्च किया। यह शो 5 अलग-अलग कहानियों का संकलन है और इस शो की सभी कहानियां रेड लाइट एरिया (Red Light Area) में आधारित हैं जो बेहद दिलचस्प और उत्तेजक हैं।

इस शो में टीवी उद्योग जगत के अनेक दिग्गज कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है। इनमें सुधीर पांडे, अंजू महेन्द्रू, इकबाल ख़ान, बरखा सेनगुप्ता, पराग त्यागी, अविनाश मुखर्जी, शाइनी दोशी, रेने ध्यानी, मानसी श्रीवास्तव, रेयहना पंडित और आकाशदीप अरोड़ा शामिल हैं। इसके अलावा प्युमोरी मेहता, सुप्रिया शुक्ला और इंद्रेश मलिक जैसे टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता भी इस शो में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस शो का निर्माण अनिल वी. कुमार प्रोडक्शंस ने हंगामा डिजिटल मीडिया के सहयोग से किया गया है, तथा इसके सभी एपिसोड का निर्देशन अनिल वी. कुमार ने किया है।

इस शो की हर कहानी में एक ऐसे किरदार को दिखाया गया है जिसकी ज़िंदगी अधूरी है, और वह या तो प्यार, शारीरिक सुख, पनाह की तलाश करता है या महज हालात से छुटकारा पाना चाहता है – एक ऐसा शख़्स जिसे वेश्या का पुत्र होने पर शर्म आती है, परंतु उसे ज़िंदगी की सबसे बड़ी सीख वहीं प्राप्त होती है जिस स्थान से वह सबसे ज्यादा नफ़रत करता है; 69 साल का एक ऐसा व्यक्ति, जो किसी पछतावे या अफ़सोस के बिना अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा करने की इच्छा रखता है। तथा समाज के लांछन को वह पूरी तरह नकार देता है; प्यार में धोख़ा खाने वाला एक प्रेमी, जो इस सच्चाई को स्वीकार करता है और अपनी ज़िंदगी नए सिरे से शुरू करने का फैसला करता है।

18 साल का एक युवा, जो सभी सांसारिक सुखों का त्याग करने से पहले कम-से-कम एक बार शारीरिक सुख का आनंद लेना चाहता है; एक ठग, जो लोगों को लूटकर अपनी जीविका चलाता है, लेकिन इसके बदले कोई उसका बेहद क़ीमती सामान लूट लेता है। हालांकि, इन सभी कहानियों की विषय वस्तु अलग-अलग है, लेकिन इनमें से प्रत्येक कहानी का किरदार अपने जीवन में पहली बार एक रेड लाइट एरिया जाता है और आखिरकार इसी जगह पर उन्हें सच्चे ज्ञान एवं सुकून की प्राप्ति होती है।

इस शो को हंगामा के 'वीडियो ऑन डिमांड' प्लेटफॉर्म, हंगामा प्ले पर देखा जा सकता है। 'रात्रि के यात्री' हंगामा प्ले के माध्यम से वोडाफोन प्ले, आइडिया मूवीज़ एंड टीवी, एयरटेल एक्स-स्ट्रीम ऐप, अमेज़न फायर टीवी स्टिक, टाटा स्काई बिंज, एमएक्स प्लेयर और टीसीएल, वनप्लस टीवी, सीवीटीई और क्लाउडवॉकर जैसे एंड्रॉइड टीवी पर भी देखा जा सकता है।