scriptआईफा: रणबीर की इस फ्लॉप को मिलेंगे तीन अवॉर्ड, सलमान को पछाड़ा, यहां देखें लिस्ट | IIFA Awards: Ranbir Kapoor Movie Jagga Jasoos get 3 Technical Awards | Patrika News
बॉलीवुड

आईफा: रणबीर की इस फ्लॉप को मिलेंगे तीन अवॉर्ड, सलमान को पछाड़ा, यहां देखें लिस्ट

फिल्म ने तकनीकी श्रेणी में तीन पुरस्कार जीते हैं

Jun 22, 2018 / 08:22 pm

Mahendra Yadav

Jagga Jasoos

Jagga Jasoos

बॉलीवुड के स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘संजू’ को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। लेकिन इन दिनों वह IIFA अवॉर्ड 2018 में तकनीकी अवॉर्ड के लिए सेलेक्ट हुई डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म ने तकनीकी श्रेणी में तीन पुरस्कार जीते हैं। इनमें सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी और स्पेशल इफेक्ट्स शामिल हैं। इस मूवी में रणबीर कपूर ने जासूस का किरदार निभाया है। उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी मुख्य किरदार अदा में थी।
IIFA 2018 समारोह का आयोजन बैंकॉक में:
आईफा 2018 समारोह की शुरुआत थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार, 22 जून को हो चुका है। इस समारोह में बॉलीवुड के स्टार अपनी उपस्थिती दर्ज कराएंगे। इसका समापन रविवार,24 जून को होगा।
रणबीर ने सलमान को पछाड़ा
सभी फैंस को संडे के इवेंट का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि उस दिन देखना ये होगा की कौन सबसे अधिक अवॉर्ड ले जाएगा। हालांकि आईफा 2018 के तकनीकी अवॉर्ड की लिस्ट जारी की जा चुकी है। इस लिस्ट के मुताबिक सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि तुलना में रणबीर कपूर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को तीन टेक्नीकल अवॉर्ड दिए गए हैं। वहीं फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को दो तकनीकी श्रेणी में अवॉर्ड दिए जाएंगेगए हैं।
यहां देखेें IIFA 2018 के तकनीकी अवॉर्ड की लिस्ट:

आईफा: रणबीर की इस फ्लॉप को मिलेंगे तीन अवॉर्ड, सलमान को पछाड़ा, यहां देखें लिस्ट
बैकग्राउंड स्कोर: प्रीतम फिल्म जग्गा जासूस के लिए
प्लेबैक सिंगर (फीमेल): मेघना मिश्रा मैं कौन हूं के लिए (सीक्रेट सुपरस्टार)
प्लेबैक सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह गीत हवाएं के लिए (जब हैरी मेट सेजल)
साउंड डिजाइन: दिलीप सुब्रमण्यम और गणेश गंगाधरन (वाईआरएफ स्टूडियोज) टाइगर जिंदा है के लिए
गीत के बोल: स्व. नुसरत अली, A1 मेलेडी फना औऱ मनोज मुंतशीर को ‘मेरे रश्के कमर..’ के लिए (बादशाहो)
कोरियोग्राफी: विजय गांगुली और रुएल दौसन वरिंदनी को ‘जग्गा जासूस’ के लिए (गलती से मिस्टेक)
डायलॉग्स: हितेश केवलिया ‘शुभ मंगल सावधान’ के लिए
स्क्रीनप्ले: नीतेश तिवारी और श्रेयास जैन ‘बरेली की बर्फी’ के लिए
स्पेशल अफेक्ट्स: Ny Vfxwala (Prasad Vasant Sutar) जग्गा जासूस के लिए
सिनेमेटोग्राफी: Marcin Laskawiec, USC ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए
एडीटिंग: श्वेता वेंकट मैथ्यू ‘न्यूटन’ के लिए

Home / Entertainment / Bollywood / आईफा: रणबीर की इस फ्लॉप को मिलेंगे तीन अवॉर्ड, सलमान को पछाड़ा, यहां देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो