
बॉलीवुड अभिनेत्रियां जब भी किसी इवेंट में जाती हैं तो बहुत अच्छे से तैयार होती हैं। खासतौर पर जब इवेंट आईफा जैसा हो। लेकिन कई बार खुद को स्टाइलिश दिखाने के चक्कर में वे ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं, जिसकी वजह से या तो उन्हें शर्मिन्दा होना पड़ता है या फिर उनकी किरकिरी हो जाती है। ऐसा ही कुछ पिछली बार हुए आईफा अवॉर्ड्स में कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ हुआ। IIFA 2017 के सोनाक्षी सिन्हा के लुक ने उनके फैन्स को बहुत निराश किया। सफेद साड़ी पर रेनबो पल्लू, ब्लॉंड हेयर और ट्यूब ब्लाउज वाले लुक में वह अच्छी नहीं दिख रही थीं।

अभिनेत्री नरगिस फाखरी भी आईफा में बोल्ड अवतार में नजर आईं। लेकिन वो अपने लुक से इंप्रेस नहीं कर पाईं।

आईफा 2017 में अभिनेत्री कल्कि कोचलिन अपनी फिचर फिल्म 'A Death in the Gunj' के लिए पहुंची थीं। इस इवेंट में उन्होंने डिजाइनर लेबल गुच्ची पहना था। पिंक फ्रील ड्रेस में वह ज्यादा खूबसूरत नहीं दिख रही थीं। साथ ही मेकअप के बावजूद उनका चेहरा भी डल लग रहा था।

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आईफा 2017 के ग्रीन कार्पेट पर अपना सेक्सी लुक दिखाया लेकिन मोनिशा जयसिंह के इस गाउन में वो कुछ खास नहीं लग रही थीं।

नेहा धूपिया भी आईफा में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची थी की उनकी किरकिरी हो गई। फुल स्लीव्स और काउल नेक वाले आउटफिट में नेहा धूपिया बहुत ओवर लग रही थीं। उनकी इस ड्रेस को डिजाइनर हेमंत और नंदिता ने डिजाइन किया था। साथ ही नेहा ने हेयरस्टाइल किया था, वह भी इस ड्रेस पर नहीं जंच रहा था।