30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iifa 2019 में गली बॉय के डायलॉग से रेखा ने जीता सबका दिला, मस्ती मूड में नज़र आएंगी आलिया भट्ट संग रेखा

iifa 2019 में अलिया भट्ट और रेखा करेंगे खूब मस्ती अलिया भट्ट के डायलॉग को रेखा ने बोला अपने अनोखे अदांज में

less than 1 minute read
Google source verification
,

,

नई दिल्ली। बॉलीवुड लीजेंड एक्ट्रेस रेखा को हमेशा उनकी कातिलाना अदाओं के लिए जाना जाता है। इस बार iifa2019 में रेखा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा IIFA Awards के टेलीकास्ट से पहले शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ है वीडियो में रेखा अलिया भट्ट की मूवी गली बॉय का सबसे फेमस डायलॉग ‘मेरे बॉयफ्रेंड के साथ गुलू गुलू करेगी तो धोपतुंगी ना।’ बोलने के लिए पहले कोचिंग दी। लेकिन जब रेखा ने अलिया के इस डायलॉग को अपने अंदाज में बोलो तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और जोरों की तालियां बजाने लगे।

ये डायलॉग सुनते ही सलमान का तो मुंह खुला का खुला ही रह गया और वो जोरों से तालियां मारने लगे। iifa 2019 में रेखा हमेशा की तरह साड़ी अवतार में नज़र आईं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। आलिया और रेखा के बीच की मस्ती को लोगों ने खूब इन्जॉय किया।