
ileana
बॉलीवुड फिल्म 'रेड' में अजय देवगन के साथ रोमांस करने वाली अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज पिछले कुछ दिनों से प्रेग्नेंट होने की खबरों के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं। मीडिया में खबरें आ रही हैं कि इलियाना ने जैसे अपनी शादी की बात छिपाकर रखी थी ठीक वैसे ही वह अपनी प्रेग्नेंसी की बात छिपा रही हैं। ऐसी ही बकवास खबरों से परेशान होकर आखिरकार इलियाना के पति ऐंड्रयू नीबोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें इलियाना ने सॉस की बोतल से अपना चेहरा ढक रखा है और अपनी उंगली से गंदा इशारा कर रही है।
इलियाना ने उंगली से किया गंदा इशारा
इस तस्वीर में इलियाना ब्लैक टी-शर्ट में पहने नजर आ रही है और अपना चेहरा छिपाकर प्रेग्नेंसी की खबर पर मिडिल फिंगर दिखाकर गुस्सा जाहिर कर रही हैं। बता दें कि अब इलियाना अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई तो पिछले साल क्रिसमस के मौके पर इलियाना अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में थीं।
पिछले साल रचाई थी गुपचुप शादी
बता दें कि पिछले साल क्रिसमस के मौके पर इलियाना ने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में अपने बॉयफ्रेंड ऐंड्यू को हबी बताया था। इसके बाद ही खुलासा हुआ था कि इलियाना ने गुपचुप शादी कर ली है। वहीं कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में इलियाना ने ऐंड्रयू के सवाल पर कहा था, 'जो भी है, सबके सामने है, मैं लोगों को उतना ही बताऊंगी, जितना मैं बताना चाहती हूं'।
बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रहती हैं इलियाना
इलियाना पहले भी कह चुकी हैं कि लिव इन रिलेशन और शादी में अंतर नहीं है। एक कागज का टुकड़ा होता है, जो आपको अलग कर देता है। शादी कई लोगों के लिए बेहद खास है, ये चीजों को पूरी तरह बदल देती है, लेकिन मैं इसे इस तरह नहीं देखती। मेरा उसके (बॉयफ्रेंड) प्रति किया वादा बदलने वाला नहीं है।
Published on:
19 Apr 2018 05:02 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
