26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका- दीपिका से कंपेयर करने पर ऐसा आया इलियाना का रिएक्शन, कहा- मुझे प्रियंका नहीं बनना, वो तो…

इलियाना डिक्रूज ( ileana d'cruz ) जल्द ही फिल्म 'पागलपंती' ( pagalpanti ) में नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 12, 2019

प्रियंका- दीपिका से कंपेयर करने पर ऐसा आया इलियाना का रिएक्शन, कहा- मुझे प्रियंका नहीं बनना, वो तो...

प्रियंका- दीपिका से कंपेयर करने पर ऐसा आया इलियाना का रिएक्शन, कहा- मुझे प्रियंका नहीं बनना, वो तो...

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) जल्द ही फिल्म 'पागलपंती' ( pagalpanti ) में नजर आएंगी। 'रुस्तम', 'बर्फी' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस का मानना है कि अभी उन्हें प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी एक्ट्रेसेस की केटेगिरी में आने में वक्त है और उन्हें इस बात को बोलने में कोई झिझक नहीं है।

मुझे प्रियंका चोपड़ा नहीं बनना

इलियाना ने कहा,' मुझे प्रियंका चोपड़ा नहीं बनना। सभी का अपना अलग सफर और अलग हालात होते हैं। मुझे हिरोइन सेंट्रिक फिल्में करने का बेहद मन था, लेकिन आपके पास जो फिल्में आती हैं आप वहीं कर सकते हैं। मैंने बहुत सोच समझकर फिल्में चुनी हैं और मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं है। इलियाना ने आगे कहा कि वह उन किरदारों को निभाना चाहती हैं जिन्हें करते वक्त वह असहज महसूस करें। वह कुछ हटकर करना चाहती हैं। हालांकि वह वक्त के साथ खुदको बेहद बदल रही हैं।'

सामने वाले से तालमेल बिठाना जरूरी

इलियाना का मानना है कि दूसरे एक्टर्स के साथ खुद का तालमेल बिठाना एक बड़ा चैलेंज होता है। आपको अपने एक्सप्रेशंस बैलेंस करने होते हैं। अगर आप थोड़े लाउड हैं और सामने वाला सॅाफ्ट तो आपको भी सॅाफ्ट होना पड़ता है।