Happy Independence Day 2021 : भारत में बनी इन देशभक्ति फिल्मों से घबराया पाकिस्तान, लगा दिया बैन
मुंबईPublished: Aug 15, 2021 09:17:08 am
Happy Independence Day 2021 : आज भारत आजादी का 75 वां जश्न मना रहा है, इसी जश्न के मौके पर हम आपको देशभक्ति से भरी उन फिल्मों के बारे में बताते जा रहे है जिन्हें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने बैन कर दिया है।


Happy Independence Day 2021 : अंग्रेजों से भारत को मिली आजादी को आज 75 साल हो गए हैं और उसी खुशी में हम हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। इस दिन देश के हर नागरिक में देशभक्ति की भावना का सैलाब आ जाता है। देश का हर एक व्यक्ति इस दिन काफी खुश और उत्सुक होता हैं। वहीं भारत के स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले यानी कि 14 अगस्त को पाकिस्तान में उनका आजादी दिवस मनाया जाता है। आजादी के बाद पाकिस्तान और भारत अलग हो गए थे लेकिन दोनों पड़ोसी मुल्क में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर रिश्ते में खटास बनी रहती है। आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी दुश्मनी के रिश्ते ज्यों के त्यों बने हुए हैं। वहीं पाकिस्तान में भी बॉलीवुड फिल्मों का खुमार बढ़ चढ़कर बोलता है। पाकिस्तान के लोग भारत में बनी फिल्में खूब पसंद करते हैं जो दोनों देशों को जोड़ने का काम करती हैं। वहीं पाकिस्तान के कई कलाकारों ने भारत में नाम कमाया है और लोगों द्वारा उन्हें खूब पसंद किया गया है। लेकिन आपको बता दे कि रिश्ते में खटास होने के चलते पाकिस्तान में भारत में बनी अधिकतर देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों को बैन कर दिया जाता है। पाकिस्तान अपने मुल्क वासियों को भारत में बनी देशभक्ति के फिल्म को देखने की मंजूरी नहीं देता हैं और इन्हें बैन कर दिया जाता है। आजादी के इस अवसर पर आइए जानते हैं वह कौन कौन सी भारतीय देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्में हैं जिन्हें पाकिस्तान द्वारा बैन कर दिया गया है।