नातिन के पॉडकास्ट में महिलाओं के फैशन सेंस पर बताई राय
जयपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन इन दिनों वह अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के डकास्ट शो ‘व्हाट द हेल नव्या’ के कारण सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस जया बच्चन ने नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में भारतीय महिलाओं के फैशन सेंस पर कमेंट किया है। बातचीत के दौरान जया बच्चन ने कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आता कि आजकल भारतीय कपड़ों की जगह लोग वेस्टर्न कपड़ों को क्यों तवज्जो देते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारतीयता तभी खत्म हो गई थी जब औरतों ने पैंट पहना शुरू किया। जया ने कहा, 'मुझे बहुत अनजाने में लगता है कि हमने स्वीकार कर लिया है कि वेस्टर्न कपड़े एक औरत को मैन पावर देते हैं। मैं एक महिला को नारी शक्ति में देखना पसंद करूंगी। मैं ये नहीं कह रही हूं, 'जाओ साड़ी पहनो', लेकिन वेस्टर्न में भी औरतें अच्छे कपड़े पहनती हैं। ये सब काफी बाद में बदल गया जब उन्होंने पैंट पहनना शुरू किया। यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन ने अपने विचार जाहिर करने के लिए सुर्खियां बटोरी हैं। इससे पहले, पॉडकास्ट में उन्होंने रिलेशनशिप आदि के बारे में खुलकर बात की है।
पैंट और टी-शर्ट पहनना आसान है : श्वेता
श्वेता बच्चन इसपर रिएक्ट करते हुए कहती हैं, 'इसे पहनकर हम सरलता से कहीं भी आ जा सकते हैं। कई महिलाएं घर पर नहीं होतीं, वो बाहर जाती हैं क्योंकि उन्हें नौकरी मिल रही है। एक साड़ी पहनने की तुलना में एक जोड़ी पैंट और एक टी-शर्ट पहनना आसान है।'
'रॉकी' और 'रानी की प्रेम कहानी' से कर रही हैं कमबैक
जया की शादी 1973 में अमिताभ बच्चन से हुई थी। उनके दो बच्चे श्वेता और अभिषेक हैं। नव्या श्वेता की ही बेटी हैं। जया जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयारियों में हैं। वो 2023 में आने वाली फिल्म 'रॉकी' और 'रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली हैं। करण जौहर के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी मुख्य किरदार में हैं।