
Irah Movie Trailer
IRAH Trailer Released: डीपफेक (DeepFake) एआई (AI) और डाटा हार्वेस्टिंग के खतरों को उजागर करने वाली मूवी इराह (Irah) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को देखकर लगता है कि ये आपको एक रोमांचकारी वेब की दुनिया में ले जाएगा। इराह एक रहस्यमयी हैकर की कहानी है, जो लोगों के हर क्लिक को आखिरी क्लिक बना देता है।
इराह (Irah) का ट्रेलर देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह मूवी डीपफेक, एआई (AI) के दुरुपयोग और डार्क वेब के कई राज खोलेगा। मूवी के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि किसी तरह एक हैकर डार्क वेब और डीपफेक का यूज कर एक बिजनेसमैन को किडनैप कर लेता है। डीपफेक की मदद से उसका क्लोन बनाता है। मूवी में IRAH के कई राज भी खुलेंगे। फिल्म में इराह एक सॉफ्टवेयर का नाम है जो डीपफेक क्लोन तैयार करता है।
इराह का ट्रेलर रविवार 3 मार्च को रिलीज कर दिया गया है। मूवी 4 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में रोहित बोस रॉय, राजेश शर्मा, करिश्मा कोटक, अमित चना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
Published on:
04 Mar 2024 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
