अपनी मौत के बारे में पहले से जानते थे इरफान खान? नशरुद्दीन शाह ने किया खुलासा
नई दिल्लीPublished: Dec 08, 2021 04:21:39 pm
इरफान खान का देहांत पिछले साल अप्रैल में हो गया था। इरफान खान का जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा झटका था। इरफान खान के निधन से उनके दोस्तों पर भी मानों जैसे गम का पहाड़ टूट पड़ा।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके फिल्म इंडस्ट्री के दोस्त आज भी उनसे जुड़े किस्से और कहानियां अपने इंटरव्यूज में शेयर करते हैं। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का इस दुनिया से चले जाना पूरी इंडस्ट्री और फैंस के लिए एक बड़े सदमे की तरह था। एक्टर लंबे वक्त से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लड़ रहे थे। इरफान खान के करोड़ों चाहने वाले थे और हर कोई उनके जाने से बेहद दुखी था। इरफान खान के किस्से और कहानियां उन्हें उनके फैंस के दिलों में आज भी जिंदा रखे हुए हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने उस बातचीत को याद किया जो उनकी इरफान खान से अप्रैल 2020 में उनकी मृत्यु से पहले हुई थी।