31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान खान की आखिरी फिल्म में राधिका मदान बनी थीं बेटी, निधन पर आया बयान

इरफान खान की आखिरी फिल्म (Irrfan Khan Last Movie) 'अंग्रेजी मीडियम' जोकि इसी साल मार्च में ही रिलीज हुई थी, इस फिल्म में राधिका मदान ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था।

2 min read
Google source verification
Radhika Madan

Radhika Madan on Irrfan's death

नई दिल्ली: एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan Died) की मौत से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। 33 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में इरफान खान ने अपने बेहतरीन अभिनय से एक अलग ही छाप छोड़ी। लेकिन आज इरफान हर किसी की आंख नम कर इस दुनिया को अलविदा कह गए। इरफान खान ने आज मुंबई में अंतिम सास ली। साथ ही दोपहर 3 बजे इरफान खान के पार्थिव शरीर को यारी रोड, वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जा चुका है। उनके जनाजे में केवल 20 लोग ही शामिल हो सके।

इरफान खान की निधन की खबर सुन बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। और अब एक्ट्रेस राधिका मदान ने भी एक्टर के निधन पर दुख जताया है। इरफान खान की आखिरी फिल्म (Irrfan Khan Last Movie) 'अंग्रेजी मीडियम' जोकि इसी साल मार्च में ही रिलीज हुई थी, इस फिल्म में राधिका मदान ने उनकी बेटी का किरदार निभाया था। राधिका ने इंस्टाग्राम पर इरफान खान के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'मुझे समझ नहीं आ रहा क्या कहूं। मुझे यह लिखते हुए भी दुख हो रहा है। इरफान खान बेहद ही मजबूत व्यक्ति थे और एक फाइटर थे।'

राधिका मदान ने आगे लिखा कि 'मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। वह मेरे लिए हमेशा प्रेरणादायी हैं और रहेंगे। वह लेजेंड हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव लेकर आए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

आपको बता दें कि राधिका मदान (Radhika Madan) में इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में उनकी बेटी का किरदार निभाया था। किसे पता था कि यह फिल्म इरफान खान की आखिरी फिल्म होगी। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी इरफान खान की तबियत ठीक नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने शूटिंग पूरी की।

Story Loader