1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरफान खान का नाम सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे बेटे बाबिल

इरफान खान को विमल इलायची फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स 2021 में सम्मानित किया गया। इस दौरान उनके बेटे बाबिल अवॉर्ड रिसीव करने के लिए पहुंचे थे। अपने पिता का नाम सुनते ही बाबिल फूट-फूटकर रोने लगते हैं।  

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Apr 12, 2021

Irrfan Khan Son Babil Emotional Video

Irrfan Khan Son Babil Emotional Video

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान के निधन को लगभग एक महीना हो गया है। 29 अप्रैल को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से हर कोई गम में डूब गया था। उनका परिवार हर मौके पर उन्हें याद करता है। हाल ही में विमल इलायची फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स 2021 में इरफान को सम्मानित किया गया था। इस मौके पर उनके बड़े बेटे बाबिल अवॉर्ड शो में पहुंचे थे। उन्होंने ही अपने पिता का अवॉर्ड लिया। लेकिन इस दौरान बाबिल काफी इमोशनल हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे।

संडे को फिल्मफेयर अवॉर्ड का प्रसारण टीवी चैनल कलर्स पर किया गया। इस दौरान शो में कई मजेदार परफॉर्मेंस हुए। लेकिन इस बीच इरफान को सम्मानित किया गया तो हर कोई इमोशनल हो गया। दरअसल, इरफान खान को उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए बेस्ट ऐक्टर (लीडिंग रोल) का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही, उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को उनके बेटे बाबिल ने रिसीव किया।

प्रोमो वीडियो में रितेश देशमुख कहते हैं, 'इस साल आनंद को 50 साल पूरे हो गए। इस फिल्म में राजेश खन्ना साहब जो आनंद का कैरेक्टर प्ले करते हैं, वो कहते हैं जिंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नहीं और ये बात हमारे जहन पर बिजली की तरह गिरी जब एक ऐसे टैलेंटेड एक्टर हमें छोड़कर चले गए, इरफान खान साहब।' अपने पिता का नाम सुनते ही बाबिल फूट-फूटकर रो पड़ते हैं। इसके बाद स्टेज पर एक्टर आयुष्मान खुराना करहते हैं, ‘कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता। जब कोई कलाकार जाता है तो उसका हमेशा इस तरह से सम्मान नहीं होता, क्योंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता।’

अपने पिता का अवॉर्ड लेते समय बाबिल कहते हैं, "मैंने कोई स्पीच तैयार नहीं की है। मैं बहुत आभारी हूं कि आपने मुझे खुली बांहों के साथ स्वीकार किया है और ढेर सारा प्यार दिया। हम इस सफर को एक साथ पूरा करेंगे। हम सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। डैड में आपसे ये वादा करता हूं।" बाबिल का ये वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो रहा है।