
Irrfan khan
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। बता दें कि इरफान खान न्यूरो एंड्रोक्राइन नामक बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। यह एक तरह का कैंसर होता है। इसी साल इरफान ने ट्वीट कर अपनी बीमारी के बारे में बताया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है। मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं। मुझे न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है। लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।
इरफान की नई तस्वीर आई सामने:
इरफान खान पिछले काफी दिनों से लंदन में ही हैं और अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। इस दौरान उनकी बीमारी से जुड़े अपडेट तो लोगों तक पहुंचे लेकिन उनकी कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी। अब उनकी एक तस्वीर सामने आई है। दरअसल यह तस्वीर खुद इरफान ने अपने ट्विटर पर पोस्ट की है।
काफी कमजोर लग रहे हैं इरफान:
इरफान खान की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें वे पहले से काफी कमजोर लग रहे हैं। उनका वजन काफी कम हो गया है। हालांकि इस तस्वीर में इरफान काफी खुश लग रहे हैं और हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
पता नहीं कब लौटूंगा घर वापस:
बता दें कि पिछले दिनों जब इरफान खान से पूछा गया था कि वे मुंबई कब वापस आ रहे हैं तो उन्होंने कहा था, 'मुझे नहीं मालूम मैं कब लौटने वाला हूं। लेकिन इतना तय है कि जो भी चल रहा है मैं उसे जल्द खत्म नहीं करना चाहता हूं। सब पूरी तरह से ठीक होने पर ही वापस लौटना है।'
इरफान ने साझा किए अनुभव:
इरफान ने अपने फैंस के लिए एक भावुक नोट लिख कर लंदन के अनुभव साझा किए। इरफान ने लिखा था, 'मैं जिस अस्पताल में भर्ती हूं, उसमें बालकनी भी है। बाहर का नजारा दिखता है। कोमा वार्ड ठीक मेरे पास ही है। सड़क की एक तरफ मेरा अस्पताल है और दूसरी तरफ लॉर्ड्स स्टेडियम है। यहां मेरे विवियन रिचर्ड्स का मुस्कुराता पोस्टर है। मेरे बचपन के ख्वाबों का मक्का। उसे देखने पर पहली नजर में मुझे कोई एहसास ही नहीं हुआ। मानो वह दुनिया कभी मेरी थी ही नहीं।'
Published on:
15 Jul 2018 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
