12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीमारी से ग्रस्त इरफान ने दो महीने बाद किया ऐसा ट्वीट, फैंस रह गए हैरान

दो महीने बाद बुधवार को इरफान जो ट्विट किया उससे ये पता चलता है कि अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

May 17, 2018

irrfan khan

irrfan khan

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने अपनी एक्टिंग के जादू से सभी को अपना फैन बना लिया है। अचानक सामने आई उनकी बीमारी की खबर ने उनके परिवार वालों सहित उनके फैंस को भी परेशान कर दिया था। इरफान इनदिनों लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं। उनके चाहने वाले उनसी जुड़ी खबरों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। करीब दो महीने हो चुके हैं इरफान को लंदन गए। इस बीच उनसे जुड़ी कोई भी खबर सामने नहीं आई थी। लेकिन इसी बीच बुधवार को इरफान ने एक ट्वीट किया। हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने अपनी बीमारी से जुड़ी कोई बात नहीं लिखी।

फिल्म 'कारवां' का पोस्टर किया शेयर:
बता दें कि दो महीने बाद बुधवार को इरफान जो ट्विट किया उससे ये पता चलता है कि अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन शायद उन्हें इस बासाउथ एक्टर सलमान बॉलीवुड में कर रहे हैं एंट्री:
बता दें कि इस साउथ के फेमस एक्टर ममूटी के बेटे दलकीर सलमान पहील बार बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। वहीं इरफान की फिल्म 'कारवां' उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। सलमान के अलावा इस फिल्म में कृति खरबंदा और मिथिला पारकर भी काम कर रहे हैं। इरफान के अलावा दलकीर सलमान ने इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है।त का भी गम हो रहा है कि वह अपनी फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं। बता दें कि इरफान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म 'कारवां' का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है।

पोस्टर के साथ लिखा ये:
इरफान ने पोस्टर को ट्वीट करते हुअ लिखा, 'शुरुआत की मासूमियत का जो अनुभव होता है उसे खरीदा नहीं जा सकता' दिलकर और मिथिला को कारवां में जुड़ने का धन्यवाद। दो कारवां चल रहे हैं। एक मैं और दूसरी फिल्म।' बता दें कि 10 अगस्त को आकर्ष खुराना की फिल्म 'कारवां' रिलीज हो रही है। ये एक कॉमेडी बेस्ड मूवी है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह इस अलग-अलग किरदार सफर के दौरान एक ही जगह आ कर मिलते हैं।

साउथ एक्टर सलमान बॉलीवुड में कर रहे हैं एंट्री:
बता दें कि इस साउथ के फेमस एक्टर ममूटी के बेटे दलकीर सलमान पहील बार बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। वहीं इरफान की फिल्म 'कारवां' उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। सलमान के अलावा इस फिल्म में कृति खरबंदा और मिथिला पारकर भी काम कर रहे हैं। इरफान के अलावा दलकीर सलमान ने इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है।