30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरफान की पत्नी सुतापा ने बताया- धर्मेंद्र को सेक्सिस्ट नहीं मानने वाली महिलाओं को क्यों अट्रेक्टिव लगते थे इरफान

Irrfan Khan: सुतापा सिकदर ने पति को याद करते हुए कहा कि क्यों इरफान महिलाओं को इरफान बेहद आकर्षक लगते थे।

less than 1 minute read
Google source verification
irrfan

इरफान और सुतापा(दांये), बांयें में लिजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र

Irrfan Khan wife Sutapa Sikdar: एक्टर इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा है कि उनको लगता है कि इरफान महिलाओं को काफी आकर्षक लगते थे। इरफान पर लिखी एक किताब के विमोचन के दौरान सुतापा ने कहा कि उनकी किसी आदमी 'सेक्सी' कहने और समझने की परिभाषा कुछ अलग है। इरफान बहुत सेक्सी थे क्योंकि वह एक नाजुक और सबका ध्यान रखने वाले शख्स थे। वो माचो मैन की परिभाषा में शायद फिट नहीं थे लेकिन जो लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते थे, वे जानते थे कि उनमें सेक्स अपील है। मेरी क्लास की ही कई लड़कियां उससे प्यार करती थीं।

सुतापा ने कहा कि इरफान महिलाओं को वह बहुत आकर्षक लगते थे क्योंकि वह महिलाओं का सम्मान करते थे। वह वास्तव में बहुत सेक्सी थे, बस कुछ उन महिलाओं को छोड़ दीजिए जो सोचती हैं कि धर्मेंद्र सबसे सेक्सी मर्द हैं।


कैंसर से हो गया था इरफान का निधन
हिन्दी सिनेमा के सबसे बहतरीन अभिनेताओं में गिने जाने वाले इरफान का अप्रैल 2020 को उनका कैंसर के चलते निधन हो गया था। उनकी पत्नी सुतापा एक फिल्म राइटर हैं और बेटे बाबिल खान एक्टर हैं। इरफान खान ने 1988 में फिल्म 'बॉम्बे सलाम' से करियर की शुरुआत की। उनके नाम पर 'अंग्रेजी मीडियम', 'हिंदी मीडियम', 'लंचबॉक्स', 'पीकू', 'ब्लैकमेल' जैसी फिल्में दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: सनी देओल ने इशारे-इशारे में शाहरुख को कह दिया था मुजरेवाली, दोनों में 16 साल बंद रही बोलचाल

Story Loader