बॉलीवुड

क्या बेटी आराध्या के लिए ऐश्वर्या हैं स्ट्रिक्ट मम्मी? ऐश्वर्या ने खुद दिया इसका जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या को लेकर काफी पजेसिव हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए स्ट्रिक्ट मदर नहीं हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने बेटी के साथ अपनी बॉन्डिंग की बातें भी शेयर कीं।

3 min read
Aug 08, 2021
,

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन न केवल शानदार एक्ट्रेस हैं बल्कि बेटी आराध्या की प्यारी मम्मी भी हैं। अपने फैंस के लिए ऐश्वर्या ने आराध्या की मां के रूप में आदर्श स्थापित किया है। कोई इवेंट हो या कोई फंक्शन या परिवार में किसी का बर्थडे, ऐश्वर्या राय बेटी का अच्छे से ख्याल रखती नजर आती हैं। फोटोशूट के दौरान भी ऐश्वर्या बेटी का हाथ थामे नजर आती हैंं। ऐसे में कई बार उन्हें बेटी का ज्यादा ध्यान रखने और कंट्रोल करने को लेकर ट्रोल किया जा चुका है। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया था कि क्या वह वाकई अपनी बेटी के लिए स्ट्रिक्ट मम्मी हैं?

ऐश्वर्या बच्चन ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वे बेटी आराध्या के लिए स्ट्रिक्ट मम्मी हैं, तो एक्ट्रेस ने हंसते हुए जवाब दिया,'ऐसी कोई नियमों की किताब नहीं है जिसे इस्तेमाल कर स्ट्रिक्ट मदर होने से बचा जा सके।'

ऐश्वर्या ने कहा,'वर्षों बाद आप ये बात उसी से सुनेंगे। जाने-अनजाने में आप अपने बच्चे को वही देते हो जो आप में है और जो आपके साथ हुआ है। यही पीढ़ी दर पीढ़ी आगे जाता है। अगर इसका मतलब उसे गाइड करना है तो हां मैं करती हूंं।'

ऐश्वर्या ने आगे कहा,'अगर इसमें दिशा-निर्देश देना शामिल है, तो मैं इसे जरूर दूंगी। मुझे भी ये मिला है इसलिए मैं भी उसे दूंगी। मैं चाहती हूं कि मैं उसे दुनिया की हर ख़ुशी दूं और उसकी अच्छी तरह परवरिश करूं।'

इस इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि वह बेटी को रोज स्कूल छोड़ने और लेेने जाती हैं। एक्ट्रेस ने बताया,'मैं बेटी को ब्यूटी टिप्स भी देती हूं। मैं उसमें खुद को देखती हूं, जब भी हम साथ होते हैं, मैं बहुत खुश होती हूं। मैं आराध्या को लेकर काफी पजेसिव हूं और रहूंगी।'

गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय ने अभिनेता अभिषेक बच्चन से साल 2007 में शादी की थी। इसके साल बाद ऐश्वर्या ने आराध्या को जन्म दिया।

ऐश्वर्या की बेटी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है। आराध्या पढ़ाई के अलावा डांस और सिंगिंग में भी काफी आगे है।

Published on:
08 Aug 2021 01:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर