
इशा तलवार रोज-रोज म्यूजिक वीडियो में आएगी नजर....
बॉलीवुड अभिनेत्री और डांसर इशा तलवार पार्श्व गायिका शिल्पा राव और द येलो डायरी के नए म्यूजिक कॉलोबरेशन "रोज-रोज" में नजर आने वाली है। म्यूजिक वीडियो में इशा तलवार और डांसर अर्जुन मेनन नजर आएंगे। इस सॉन्ग के माध्यम से आधुनिक स्तर की प्रेम कहानी और चुनौतियों को दर्शाया जाएगा, यह सॉन्ग 4 फरवरी को रिलीज होने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार ईशा तलवार ने बताया कि द येलो डायरी और शिल्पा राव एक अच्छी तालमेल शेयर करते हैं। मुझे सुंदर संवेदनशील कलाकारों के साथ एक रोज रोज की तरह कॉलोबरेशन पसंद है। जो किसी की नकल नहीं बल्कि वास्तविक सॉन्ग बनाना चाहते हैं। ऐसा पहली बार है जब मैं एक म्यूजिक वीडियो में नृत्य करते हुए नजर आऊंगी। यह शूट काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मजेदार था और मुझे खुशी है कि हम इसे जल्दी सभी के साथ शेयर करेंगे।
जानकारी के अनुसार भारत के सबसे मशहूर ऑल रॉक बैंड द येलो एक डायरी 5 सदस्यों का ग्रुप है। जो अपने अद्वितीय आधुनिक ध्वनि और आत्मीय गीतों के लिए पहचाना जाता है।
Published on:
03 Feb 2021 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
