
DHADAK
डायरेक्टर शशांक खेतान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और देवंगत अभिनेत्री श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर नजर आएंगे और जाह्नवी इससे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। साथ ही इन दिनों दोनों 'धड़क' के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन जब फिल्म के ट्रेलर को देखा जाता है तो मूवी में कुछ ऐसे सीन्स हैं जो आपको इमोशनल कर देंगे। आइए जानते इनके वो इमोशनल सीन्स के बारे में।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
जब आशुतोष राणा पकड़ लेते है
फिल्म धड़क के ट्रेलर में जो पहला इमोशनल सीन दिखाया गया है जब दोनों चुपके से मिलते हैं और एक-दसरे को किस करते हैं तो मूवी में जाह्नवी के पिता का किरदार निभा रहे अभिनेता आशुतोष राणा उन्हें पकड़ लेते हैं तो जाह्नवी को और ईशान कोे अलग कर देते हैं तब ईशान की जमकर पिटाई होती है। इसके कारण ईशान और उसके घर वालों को जेल की भी हवा खानी पड़ती है। ये काफी जबरदस्त सीन फिल्माया गया है।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
घर से भाग जाने के बाद
बता दें कि दोनों घर से भाग जाते हैं। इसके बाद उन्हें फिल्में कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है साथ ही आशुतोष राणा दोनों को ढूंढते ही रहते हैं। इसके कारण दोनों हमेशा छुप-छुपकर रहते हैं। इस सीन को मूवी में जब आप पूरी तरह से देखेंगे तो भावुक हो जाएंगे।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
जब ईशान जाह्नवी को थप्पड़ मारते हैं
फिल्म में एक सीन ऐसा भी है जब ईशान जाह्नवी को किसी बात को लेकर थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद दोनों अपने घर वापस लौट आत हैं और अपने घर वालों से गले लगकर बहुत रोते हैं। और फिर फिल्म के आखिरी में अपने गिले शिकवे दूर करके आपस में मिलते हैं। जब आप इस मूवी को पूरी तरह आराम से बैठकर देखेंगे तभी इन सीन्स को महसूस कर पाएंगे।
Published on:
16 Jul 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
