13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को गुरू मानते हैं ईशान खट्टर, बचपन से करते हैं उसकी नकल

शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 14, 2018

jahnvi and ishan

jahnvi and ishan

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म ने रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रही है। कारण इस फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर डेब्यू करने जा रही हैं। हर किसी को कही न कहीं जाह्नवी में श्रीदेवी की झलक दिखाई देती है। वहीं अगर इस फिल्म के लीड एक्टर ईशान की बात करें तो वह बचपन से ही अपने बड़े भाई शाहिद को इस मामले में कॉपी करते आ रहे हैं।

इस चीज में करते है शाहिद को कॉपी:
हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशान ने बताया, 'जब छोटा था तो मैं अपने बड़े भाई शाहिद को कॉपी किया करता था। मुझे लगता है कि ये हमारे खून में है। हम दोनों में हमारी मां नीलिमा अजीम के गुण हैं और मैंने बचपन से ही अपने भाई को अपना गुरू माना है। मैं हर बात पर उन्हें फॉलो करता हूं। वो तरह से मेरा मार्गदर्शन करते है।

'धड़क' के टाइटल ट्रैक पर शाहिद का ऐसा था रिएक्शन:
जिस वक्त ईशान की आने वाली फिल्म 'धड़क' का ट्रेलर आया था उस वक्त शाहिद मुंबई से बाहर थे। बता दें कि वह उस वक्त उत्तराखंड में थे और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान जब ईशान ने उनसे पूछा गया कि उन्हें फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा इस पर उनका जवाब था अच्छा। इसे बाद उनका एक बार फिर कॉल आता है और वो इस बार बोलते हैं कि उन्हें ये गाना बहुत ज्यादा पसंद आया।

मराठी फिल्म की रीमेक है 'धड़क':
शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो रही है। 'धड़क' सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में ईशान एक मध्यमवर्गी परिवार के लड़के का किरदार निभा रहे हैं। वहीं जाह्नवी एक बड़े परिवार की बेटी होती है। ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन के तहत बनी है।

आज हॉट दिखने वाली प्रियंका मिस वर्ल्ड बनने के दौरान दिखती थीं ऐसी, पहचानना होगा मुश्किल

PICS: अंबानी और बच्चन परिवार पर चढ़ा FIFA WC का बुखार, मैच देखने पहुंचे रूस

इस सुपरस्टार ने उठाया था डॉ. हाथी के इलाज का खर्चा, दूसरी बार सर्जरी न कराने पर सामने आर्इ चाैंकाने वाली बात