
शूटिंग करना मुश्किल था लेकिन अपने लोगों के लिए रिस्क लिया- टॉम क्रूज
टॉम क्रूज (hollywood actor tom cruz) अगले साल अपनी जासूसी सीरीज 'मिशन इम्पॉसिबल 7' (Mission Impossible 7) में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। टॉम ने कोरोना काल में अलग-अलग देशों में वास्तविक लोकेशन पर शूट कर फिल्म तय वक्त पर पूरी कर ली है। टॉॅम ने बताया, 'मैंने 30 से 40 फिल्में बनाई हैं। मैं अपने हजारों कर्मचारियों की सुरक्षा और रोजगार के लिए जिम्मेदार हूं। शूटिंग दोबारा शुरू करने का फैसला किया। सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया।
सप्ताह के सातों दिन काम किया। दो अभिनेताओं के लिए सिर्फ एक मेकअप आर्टिस्ट रखा, होटल में कोई रूम सर्विस नहीं रखी। खुद ड्राइव कर शूटिंग लोकेशन तक पहुंचते, शूटिंग करते और वापस पांच लोगों के लिए खास तौर से बनाए पॉड में कैद हो जाते। हमने वायरस को दूर रखने की हर संभव कोशिश की। सेट इतने बड़े थे कि एक्शन सीक्वेंस फिल्माने के लिए बॉडी डबल और क्रू मेंबर्स को बार-बार रिहर्सल करनी पड़ रही थी। लेकिन तय कर लिया था कि शूटिंग वक्त पर ही पूरी करेंगे। बार-बार लोगों की घुसपैठ से भी काम बहुत डिस्टर्ब हुआ।' फिल्म 27 मई, 2022 को रिलीज होगी।
Published on:
16 May 2021 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
