scriptj p dutta Nidhi Dutta latest news upcoming movies | देशभक्ति फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में एंट्री करने जा रहे हैं जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधी, यहां जानें पूरी डिटेल | Patrika News

देशभक्ति फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में एंट्री करने जा रहे हैं जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधी, यहां जानें पूरी डिटेल

locationमुंबईPublished: Jun 24, 2019 03:24:46 pm

Submitted by:

Preeti Khushwaha

वेब शो के लिए 21 चेहरों और 6 निर्देशकों की तलाश शुरू हो गई है जो अब लगभग प्रमुख नाम फाइनल होने के करीब हैं।

Nidhi Dutta j p dutta
Nidhi Dutta j p dutta

देशभक्ति फिल्में बनाने के लिए मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और लेखक जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधी दत्ता जल्द ही 3 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने जा रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स में से एक वेब सीरीज भी है। इसी के साथ ही जेपी दत्ता और निधी वेब सीरीज की दुनिया में अपना कदम रखेगें। वहीं अन्य दो प्रोजेक्ट्स जिसमें जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित एक ऐतिहासिक सेट और दूसरा कश्मीर में एक बायोपिक सेट शामिल है। पिता और बेटी की ये जोड़ी जल्द ही अपने इन प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए वह इन दिनों नए चहेरों की तलाश कर रहे हैं। वहीं सिर्फ वेब शो के लिए 21 चेहरों और 6 निर्देशकों की तलाश शुरू हो गई है जो अब लगभग प्रमुख नाम फाइनल होने के करीब हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.