मुंबईPublished: Jun 24, 2019 03:24:46 pm
Preeti Khushwaha
वेब शो के लिए 21 चेहरों और 6 निर्देशकों की तलाश शुरू हो गई है जो अब लगभग प्रमुख नाम फाइनल होने के करीब हैं।
देशभक्ति फिल्में बनाने के लिए मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और लेखक जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधी दत्ता जल्द ही 3 बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने जा रहे हैं। इन प्रोजेक्ट्स में से एक वेब सीरीज भी है। इसी के साथ ही जेपी दत्ता और निधी वेब सीरीज की दुनिया में अपना कदम रखेगें। वहीं अन्य दो प्रोजेक्ट्स जिसमें जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित एक ऐतिहासिक सेट और दूसरा कश्मीर में एक बायोपिक सेट शामिल है। पिता और बेटी की ये जोड़ी जल्द ही अपने इन प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करना चाहते हैं। इसके लिए वह इन दिनों नए चहेरों की तलाश कर रहे हैं। वहीं सिर्फ वेब शो के लिए 21 चेहरों और 6 निर्देशकों की तलाश शुरू हो गई है जो अब लगभग प्रमुख नाम फाइनल होने के करीब हैं।