25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भड़की परिणीती चोपड़ा, कहा- लड़की की कीमत लगाना बेहद शर्मनाक है, ऐसे लोगों को तो…

हाल में परिणीति फिल्म के प्रमोशन से जुड़े एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने देश में चल रहे दहेज प्रथा के बारे में अपना पक्ष रखा।

2 min read
Google source verification
parineeti chopra

parineeti chopra

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जबरिया जोड़ी के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। हाल में उन्होंने फिल्म के प्रमोशन से जुड़े एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने देश में चल रहे दहेज प्रथा के बारे में अपना पक्ष रखा। परिणीत ने बताया, "सब जानते हैं कि दहेज-प्रथा गैरकानूनी और अनैतिक है, लेकिन वे इसका लेन-देन करते हैं. ऐसे में मुझे गुस्सा तो तब आता है जब लोग इसे अच्छा बनाने के लिए 'तोहफे' का जामा पहना देते हैं। दहेज का साफ अर्थ यही होता है कि आप लड़की की कीमत लगा रहे हैं और उसे खरीद रहे हैं। हम खुद को आधुनिक कहते हैं, लेकिन फिर हम ये क्या कर रहे हैं? श्रेष्ठ दिखने के लिए हम लड़की के परिवार वालों से पैसे और लग्जरी चीजों की मांग करते हैं। ऐसे लोगों को तो शर्म आनी चाहिए। हमारे देश का यह नजारा दुर्भाग्यपूर्ण है. "

उन्होंने कहा, 'दहेज देना एक और अपराध को न्योता देने जैसा है। इसमें से ही एक अपराध बालिगों को पकड़ कर जबरदस्ती बंदूक की नोक पर शादी करने के लिए मजबूर करना है। इस अपराध को 'पकड़वा विवाह' (जबरदस्ती शादी) के नाम से जाना जाता है। यह बिहार में सालों से चला आ रहा है। अक्सर ऐसी जबरदस्ती शादियां इसलिए भी होती है क्योंकि दूल्हे पक्ष के लोग शादी करने के लिए ढेर सारा दहेज मांगते हैं।'

परिणीति ने कहा कि मैं पकड़वा विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ हूं। आप किसी का अपहरण कर जबरदस्ती शादी नहीं करा सकते हैं। ये गलत है। दहेज की मांग ही नहीं रहेगी तो पकड़वा विवाह भी अपने आप ही खत्म हो जाएगा। मेरी लोगों से विनती है कि लड़की की जिंदगी पर कीमत लगाना बंद करिए।