9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है यह अभिनेत्री, बयां किए अपने जज्बात

सलमान खान बॉलीवुड में कई कलाकारों के मेंटर माने जाते हैं। उन्होंने कई स्टार्स के डूबते कॅरियर को बचाया है।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 08, 2018

salman khan

salman khan

सलमान खान बॉलीवुड में कई कलाकारों के मेंटर माने जाते हैं। उन्होंने कई स्टार्स के डूबते कॅरियर को बचाया है। कई लोगों के लिए तो सलमान फरिश्ते से कम नहीं हैं। हाल में बॉबी देओल ने भी 'रेस 3'के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा कि सलमान उनके लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं। बता दें कि बॉबी को 'रेस 3' में मौका देकर सलमान ने उनके डूबते कॅरियर को बचाया है।

यह भी पढ़ें: खत्म हो रहा है ऐश्वर्या का स्टारडम! कॅरियर संवारने के लिए लेंगी खान का सहारा

ऐसे ही सलमान ने बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के कॅरियर को भी बचाया है। इतना ही नहीं कई स्टार्स को इंडस्ट्री में लाने का श्रेय सलमान को ही जाता है। इनमें जैकलीन फर्नांडीस का नाम भी शामिल है। बता दें कि फिल्म 'रेस 3' में सलमान के साथ जैकलीन भी मुख्य भूमिका में है। इससे पहले भी इन दोनों ने साथ में 'किक' फिल्म की हैं, जो कि जैकलीन के कॅरियर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई।

सलमान का एहसान कभी नहीं भूल सकती:
हाल में जैकलीन ने एक साक्षात्कार में सलमान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सलमान उनकी जिंदगी में बहुत से पॉजिटिव बदलाव लेकर आए हैं। जैकलीन ने कहा, 'मैं उनका एहसान कभी नहीं भूल सकती हूं और वह मेरे लिए परिवार की तरह हैं।' साथ ही उनका कहना है कि वह सलमान के लिए कुछ भी कर सकती हैं और वह उनका बहुत सम्मान करती हैं। सलमान ने भी जैकलीन की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत मेहनती अभिनेत्री हैं।

यह भी पढ़ें: सेक्स स्कैंडल में फंस चुकी यह अभिनेत्री फिर सुर्खियों में, इस बार ब्वॉयफ्रेंड को लेकर..

4 सालों की दोस्ती:
सलमान और जैकलीन करीब 4 साल से दोस्त हैं। जैकलीन ने कहा, 'हम दोनों अब काफी समय से एक दूसरे को जानते हैं। जबसे मैं इंडिया आई हूं, सलमान ने मेरा साथ दिया है। वह मेरे लिए बहुत बड़े सपोर्ट रहे हैं। सलमान उस वक्त से मेरे दोस्त रहे हैं, जब मुझे समझ भी नहीं आता था कि मुझे कौन सी फिल्म साइन करनी चाहिए, कौन सी नहीं। 'किक' के बाद मेरे लिए सबकुछ बदल गया।'