scriptjacqueline fernandez faced wardrobe malfunction sonam kapoor handled s | ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस हुई Oops Moment का शिकार, सोनम कपूर ने वक्त पर पहुंचकर संभाली थी सिचुएशन | Patrika News

ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में जैकलीन फर्नांडिस हुई Oops Moment का शिकार, सोनम कपूर ने वक्त पर पहुंचकर संभाली थी सिचुएशन

locationनई दिल्लीPublished: Feb 16, 2021 02:21:01 pm

Submitted by:

Neha Gupta

  • जैकलीन फर्नांडिज जब हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार
  • सोनम कपूर ने पहुंचकर बचाई लाज
  • जैकलीन की ड्रेस के बटन खुल गए थे

Jacqueline Fernandez
Jacqueline Fernandez

नई दिल्ली | बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस अपने आउटफिट्स को लेकर बेहद ही सजग रहती हैं। अलग-अलग इवेंट्स के लिए उनके डिजाइनर कमाल की ड्रेसेस बनाते हैं और वो उसे फ्लॉन्ट भी करती हैं। लेकिन कई बार इसी ड्रेस के कारण अभिनेत्रियां ऊप्स मोमेंट का शिकार भी हो जाती हैं। कई बार ज्यादा फिटिंग के कपड़े के कारण ऐसा होता है तो कभी ड्रेस ही वक्त पर धोखा दे जाती है। ऐसा ही कुछ एक बार जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी रेड कार्पेट पर वॉक के दौरान हुआ था। उनका वार्डरोब मालफंक्शन होते-होते बचा क्योंकि वक्त पर सोनम कपूर ने पीछे से आकर उन्हें पकड़ लिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.