
jacqueline fernandez
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म ‘अलादीन’ से की थी। ये फिल्म भले ही न चली हो लेकिन जैकलीन ने लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, फिल्मों के अलावा वह सोशल मीडिया के जरिए खूब सुर्खियां बटोरती हैं। उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 55 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। लेकिन अब जैकलीन अपनी फटी हुई ब्रा के कारण चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल, जैकलीन फर्नांडीस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में जैकलीन अलग- अलग एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है। लेकिन इस ब्रा के कारण वह काफी ट्रोल हो रही हैं। जैकलीन ने जो ब्रा पहनी हुई है वो फटी हुई है। ऐसे में हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।
जैकलीन की इन तस्वीरों पर प्ंद्रह लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं कमेंट्स की भी बौछार हो गई हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, क्या अमीर लोग भी फटे हुए कपड़े पहनते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, 'अरे उसकी ड्रेस फटी हुई है।' वहीं, एक अन्य ने लिखा, 'इसकी हर ब्रा फटी हुई क्यों होती है।'
बता दें कि इससे पहले भी जैकलीन अपनी फटी हुई ब्रा के साथ तस्वीर शेयर कर चुकी हैं। जिसके बाद तमाम यूजर्स ने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) की ब्रा और उनके एक्सप्रेशन्स को लेकर जमकर ट्रोल किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में जैकलीन फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम दिखाई दी थीं। वहीं, आने वाले वक्त में जैकलीन 'बच्चन पांडे', 'अटैक', 'विक्रांत रोना', 'सर्कस' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में काम करती दिखेंगी।
View this post on InstagramA post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)
Published on:
25 Oct 2021 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
