जान्ह्वी कपूर के फोन का लॉकस्क्रीन देखा है? जानिए कौन है उनके बेहद करीब
जान्हवी कपूर की फोन के लॉकस्क्रीन पर किस इंसान की फोटो लगी है अब इस राज से पर्दा उठ गया है? बीती रात एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें उनकी फोन स्क्रीन अनलॉक थी। पैपराजी के कैमरे में उनकी फोन स्क्रीन पर लगी एक स्पेशल तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गई। उन्होंने अपनी दिवंगत मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी कपूर (Sridevi Kapoor) के साथ फोटो लगाई हुई है। ये एक्ट्रेस के बचपन की फोटो है जिसमें वो इंडियन आउटफिट में मां के साथ पोज दे रही हैं।