
Janhvi Kapoor Marriage Plan: जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म 'उलज' के लिए के लिए खबरों में हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस से फिल्म प्रीव्यू के दौरान शादी के बारे में पूछा गया। इस पर उनका रिएक्शन बहुत ही शानदार था।
जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "दोस्तों, मेरे पास एक रहस्य है। इसे आपके साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती। अधिक जानकारी के लिए बने रहें।" इसके बाद जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रीव्यू के लिए पहुंची, तो एक्ट्रेस से एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या यह कोई शादी की खबर है। जान्हवी कपूर ने तुरंत रिएक्शन दी और कहा, क्या आप पागल हो गए हैं?
इस सीक्रेट के बारे में और ज्यादा पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा, "आपको कल 16 जुलाई पता चल जाएगा।" यानी की आज मंगलवार को जान्हवी अपनी इस स्टोरी से जुड़ी जानकरी देंगी। बता दें कि जान्हवी पिछले कई सालों से शिखर पहारिया को डेट कर रही हैं। आए दिन दोनों सुर्खियों में बने रहते हैं।
फिल्म 'उलझ' एक जासूसी थ्रिलर है। यह एक युवा IFS अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।
Updated on:
16 Jul 2024 08:19 am
Published on:
16 Jul 2024 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
