
जवान अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी हैं
Box Office Collection: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक तरफ आन वाली फिल्म 'डंकी' की चर्चा है तो एक तरफ जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 61 दिन सोमवार को पूरे कर लिए हैं, ऐसे में फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है, जवान 7 सितंबर को थिएटर्स पर रिलीज हुई थी और तब से कितनी फिल्में आईं और गईं, पर जवान टस से मस नहीं हुई।
हालांकि जवान अब ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी हैं फिर भी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों तो नहीं पर लाखों में कमाई अब भी जारी है Sacnilk ने अर्ली ट्रेड के अनुसार जो जवान के शनिवार 61वें दिन आंकड़ों जारी किए हैं उससे स्पष्ट होता है कि जवान अभी भी शानदार कमाई कर रही है।
'जवान' ने 61वें दिन भी काटा गदर
Sacnilk ने ट्रेड के अनुसार बताया है कि जवान ने शनिवार रिलाीज के 59वें दिन भी धुआंधार कमाई की है, फिल्म ने 6 नवंबर को लाखों का कलेक्शन किया है। जवान की कुल कमाई 641.06 करोड़ से अधिक हो गई है।वर्ल्वलाइड फिल्म ने 1146.00 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Published on:
06 Nov 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
