Jawan Director Atlee Kumar: हाल ही में एटली ने कहा कि वह सलमान और आमिर के साथ काम करना चाहते हैं। उनके अनुसार दोनों ही बेहतरीन अभिनेता है।
Jawan Director Atlee Kumar: जवान जैसी बड़ी फिल्म को डायरेक्टर करने के लिए सभी सितारें एटली की तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि एटली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर रही है। शाहरुख खान के बाद अब एटली की नजर सलमान खान और आमिर खान पर है।
एटली ने जवान फिल्म बनाकर इतिहास रच दिया
दअरसल, दक्षिण भारतीय फिल्मकारों की दिलचस्पी हिंदी सिनेमा के कलाकारों में बढ़ती जा रही है। पहले संदीप रेड्डी वांगा, एसएस राजामौली जैसे फिल्मकारों ने हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार्स के साथ काम किया, तो वहीं एटली ने शाह रुख खान के साथ जवान फिल्म बनाकर इतिहास रच दिया है।
बॉलीवुड के किन कलाकारों के साथ काम करना चाहते हैं एटली
एटली की बनाई फिल्म जवान ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 6 दिन में 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। एटली से जब हाल ही में पूछा गया कि शाहरुख के बाद किन बॉलीवुड कलाकारों के साथ काम करने की उनकी इच्छा है?
इस पर उन्होंने कहा, “वह सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करना चाहते हैं। उनके अनुसार दोनों ही बेहतरीन अभिनेता है।” एटली ने आगे आमिर की तारीफ करते हुए कहा, “आमिर में हर किरदार को बखूबी निभाने की कला है।”
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का दबदबा, आज फिर नया इतिहास रचने को तैयार
रितिक रोशन के साथ भी काम करने की इच्छा
इसके साथ ही एटली ने वार फिल्म अभिनेता रितिक रोशन के साथ भी काम करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा, “मौका मिला तो वह रितिक के साथ भी जरूर काम करना चाहेंगे।” एटली की फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा और लहर खान भी हैं।