2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने कहा- ‘मुझे पैन इंडिया शब्द पसंद नहीं’

निर्देशक एटली ने पैन इंडिया शब्द को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि हर फिल्म भारतीय है। मुझे ये शब्द पसंद नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jawan movie director atlee kumar said i dont like pan india word

Atlee kumar

शाहरुख खान की ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली जिन्होंने 2013 में "राजा रानी" के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की क्रिटिक्स की प्रशंसा के साथ लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। "थेरी," "मर्सल," और "बिगिल" जैसी फिल्मों ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाया है, बल्कि पहचान और पुरस्कार भी हासिल किए हैं। फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक डिमांडिंग डायरेक्टरों की लिस्ट में उनका नाम शामिल हो गया है।

हाल ही में एक कार्यक्रम में जब उनसे पैन इंडियन फिल्म्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रोफेशनल पर्सन के रूप में...मुझे पैन इंडिया की दुनिया पसंद नहीं है, भारत एक है और विविधता में एकता एक है। भाषा सिर्फ संचार का माध्यम है।" वे ज्ञान नहीं हैं। सभी फिल्मों को हर कोई देखता है, केजीएफ सबसे बड़ी हिट है, केजीएफ के यश भारतीय सुपरस्टार हैं, अल्लू अर्जुन सर - पुष्पा, विजय सर - विल्लू...तो मुझे लगता है कि हम एक हैं। हमें इसे पैन इंडिया फिल्में कहना पसंद नहीं है या क्रॉस ओवर सिनेमा, हम इसे भारतीय फिल्म, भारतीय फिल्म बिरादरी कहना पसंद करते हैं।"