28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: ‘जबरदस्त है, एकदम सुपर…’ पहला शो देखकर थियेटर से निकले लोगों ने ‘जवान’ के लिए क्या कहा

Jawan Review: जवान के देखने के लिए लोग सुबह 4 बजे से ही लाइनों में लगे हुए देखे गए।

less than 1 minute read
Google source verification
jawan

जवान देखकर निकले लोगों ने दिया अपना रिव्यू।

Jawan Review: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' गुरुवार, 7 सितंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। गुरुवार सुबह से ही लोग लाइनों में लगकर टिकट लेते देखे गए। फिल्म का पहला शो देखने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया भी शाहरुख और मेकर्स का उत्साह बढ़ाने वाली है। ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को पसंद किया है। फिल्म देखकर निकले लोगों ने कहा कि उनको शाहरुख के दोनों किरदार, चार्मी और एक्शन पसंद आए हैं।


जवान में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और रिद्धि डोगरा भी नजर आई हैं। फिल्म 3 भाषाओं में रिलीज हुई है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कमाई की है। माना जा रहा है कि फिल्म शाहरुख की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो सकती है।


'जवान' के रिलीज होते ही शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। जवान के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि दुनियाभर में फिल्म 100 करोड़ के ऊपर कमाई करने जा रही है। वहीं भारत में 70 से 80 करोड़ फिल्म कमाएगी।

यह भी पढ़ें: 'जवान' कर सकती है पहले दिन 'पठान' से ज्यादा कमाई, लेकिन इन 6 फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ना सपना ही रहेगा