
jaya
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन (Jaya Bachchan) अपने गुरसेल स्वभाव के लिए जानी जाती हैं, जबिक उनके पति अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcha), बेटा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और घर के बाकी सदस्य अपने नरम स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में जया बच्चन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं, जिनमें वो ज्यादातर पैपराजी और उनकी फोटो क्लिक करने वालों पर नाराज या चिल्लाती नजर आती हैं।
एक बार फिर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इंदौर एयरपोर्ट पर जया बच्चन को अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया। यहां एयरपोर्ट पर किसी ने उनकी फोटो क्लिक की बस फिर क्या था इनका पारा हाई हो गया। इस वाक्ये का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में जया का फूलों के साथ स्वागत किया जाता है। तभी एक्ट्रेस को कोई अनजान शख्स वीडियो बनाते हुए दिखाई देता है। तभी जया कहती हैं ज मेरी फोटोज मत लीजिए. मत लो मेरी तस्वीरें जया दो बार कहती हैं लेकिन वो शख्स मानता नहीं है। फिर जया कहती हैं- तुम्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती क्या?
यह भी पढ़ें- राखी सावंत के लिए मसीहा बने मुकेश अंबानी
इसके बाद भी लोग नहीं माने तो बोलीं- ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और पैपराजी के पोस्ट पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने उन्हें 'हिटलर दीदी' कहा तो कई यूजर्स ने कहा कि 'उनकी फोटो चाहिए ही किसे'।
एक और कमेंट में कहा गया- ये हमेशा ऐसे ही क्यों रिएक्ट करती हैं।
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन इन दिनों इंदौर में हैं। उन्होंने यहां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का लोकार्पण किया। अमिताभ और जया बच्चन के अलावा कोकिलाबेन अस्पताल के लोकार्पण कार्यक्रम में अनिल अंबानी और टीना अंबानी भी इंदौर आए हैं।
यह भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित के हाथ पर आमिर खान को थूकना पड़ा था भारी
Published on:
18 Jan 2023 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
