28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या नहीं करिश्मा को बहू मान चुकी थी जया, सरेआम किया था ये ऐलान! 15 साल बाद वीडियो हुआ वायरल

एक वक्त ऐसा भी आया था जब ऐश्वर्या की जगह Karisma Kapoor, बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं। करिश्मा को Jaya Bachchan बेहद पसंद करती थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 19, 2019

jaya bachchan says karisma kapoor is abhishek gift parents video

jaya bachchan says karisma kapoor is abhishek gift parents video

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कपल Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai Bachchan आज अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश हैं। bachchan family के लिए ऐश्वर्या से अच्छी बहू शायद ही कोई हो सकती थीं। आज बच्चन परिवार पूरा है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब ऐश्वर्या की जगह karisma kapoor , बच्चन परिवार की बहू बनने वाली थीं। करिश्मा को Jaya Bachchan बेहद पसंद करती थीं। वह इस रिश्ते से बेहद खुश थीं। इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जया करिश्मा को अभिषेक का दिया एक खूबसूरत तोहफा बता रही हैं।

इस वीडियो में जया कहती हैं कि, 'आज बच्चन परिवार, नंदा परिवार के साथ मिलकर एक नए परिवार का स्वागत करता है जो हैं 'कपूर फैमिली'। रणधीर कपूर और बबीता कपूर की बेटी, हमारी होने वाली बहू करिश्मा कपूर का स्वागत है फैमिली में।' इसके बाद जया करिश्मा को गले लगाती हैं। आगे जया कहती हैं, ' मिलिए करिश्मा कपूर से, अभिषेक का हमें दिया एक खूबसूरत तोहफा... उनके पिता के 60वें जन्मदिन पर।'

क्या आप जानते हैं सालों पहले करिश्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अभिषेक ने उन्हें किस तरह प्रपोज किया था। एक्ट्रेस ने कहा, 'अभिषेक ने अचानक डायमंड रिंग देकर मुझे सबके सामने प्रपोज कर दिया था। मैं मना तो कर ही नहीं सकती थी। उस वक्त मुझे ऐसा लगा की मुझे मेरी जिंदगी का सबसे सही शख्स मिल गया है। बच्चन परिवार से ज्यादा अच्छी फैमिली मुझे मिल ही नहीं सकती।'

हालांकि सगाई के कुछ महीनों बाद ही दोनों परिवारों में दरार आ गई और करिश्मा और अभिषेक का रिश्ता टूट गया।

Story Loader