
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। जिसके कारण वो अपने फैन्स की सबसे खास पसंदीदा एक्टर्स में से एक बने रहे है। उनकी सादगी भरी खासीय़त को देख हर कोई उनसे जुड़े रहना चाहता है। लेकिन दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन एक समय उनसे इतनी खफा था कि उन्होनें अपने एक बयान में कहा था कि वह शाहरुख को थप्पड़ जड़ना चाहती हैं।
शाहरुख खान ने बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या राय के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी थीं। इसमें जोश,मोहब्बतें और देवदास जैसी फिल्में शामिल हैं। एक समय ऐसा भी था जब सलमान, ऐश्वर्या के दीवाने थे। और इसी दिवानगी के कारण ऐश्वर्या का किसी दूसरे के साथ बातचीत करना सलमान के कतई मंजूर नही था। एक बार जब ऐश्वर्या शाहरुख के साथ काम कर रही थीं तो सलमान को उनके बीच का साथ रहना पसंद नहीं आया। और सलमान ने सीधे सेट पर जाकर शाहरुख खान को काफी खरी-खोटी सुना दी थी। इसी के चलते ऐश्वर्या को ये फिल्म छोड़नी पड़ी। कुछ समय के बाद शाहरुख ने ऐश्वर्या के लिए भी कुछ गलत बातें बोल दी थीं ।
जिस समय शाहरुख ने ऐश्वर्या के लिए ये बात बोली थी उस वक्त ऐश्वर्या की शादी अभिषेक बच्चन से हो चुकी थी । शाहरुख का ये बयान सुन ऐश्वर्या की सास जया बच्चन नाराज हो गई थीं । यहां तक कि उन्होंने शाहरुख को थप्पड़ मारने की बात बोल दी थी। शाहरुख खान और जया बच्चन फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काम कर चुके हैं। जया ने इस फिल्म में शाहरुख की मां का रोल निभाया था। सलमान और शाहरुख की इस लड़ाई के बाद एक इंटरव्यू में जया ने शाहरुख के लिए नाराजगी जाहिर की थी ।
जया बच्चन ने कहा- हां मैं ऐसा करती। हालांकि, मुझे अभी तक उनसे बात करने का मौका नहीं मिला है। इस विवाद के बारे में मैं उनसे जल्द ही बात करने वाली हूं। मैं उसे वैसे ही थप्पड़ मार देती जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं। मेरा शाहरुख से गहरा रिश्ता है।
जया बच्चन ने हैप्पी न्यू ईयर फिल्म की रिलीज के बाद भी शाहरुख खान पर निशाना साधा था। जया बच्चन ने कहा था, 'ये बेहद ही बकवास फिल्म है। अगर इस फिल्म में उनके बेटे अभिषेक बच्चन नहीं होते तो वह ये फिल्म कभी नहीं देखतीं।'
शाहरुख खान ने भी जया बच्चन के इस कमेंट पर पलटवार किया था। शाहरुख खान ने कहा था, 'अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर-अकबर-एंथनी भी बकवास फिल्म थी। हालांकि, इसे आज भी सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग फिल्म में से एक माना जाता है।'
Updated on:
02 Nov 2019 11:28 am
Published on:
02 Nov 2019 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
